नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. प्रगति मैदान में दिल्ली पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो 22 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक (Delhi Book Fair will start from December 22) चलेगा. खास बात है कि पुस्तक मेले के 26वें संस्करण को दो साल बाद फिजिकल मोड में आयोजित किया का रहा है. साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते दिल्ली पुस्तक मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं, बीते साल इसका आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था.
पुस्तक मेले में आने के लिए लोग प्रगति मैदान के एंट्री गेट नंबर 4 व गेट नंबर 10 से आ सकते हैं. गेट नंबर 10 सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नजदीक है, वहां से शटल सेवा की व्यवस्था की गई है. जबकि, स्कूली बच्चों के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) द्वारा बस की व्यवस्था की गई है. यह मेला बुद्धिजीवियों, लेखकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, शिक्षकों, छात्रों एवं भारतीय संस्कृति और साहित्य में गहरी रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक आदर्श मिलन स्थल है.
90 प्रकाशक ले रहे भाग: आईटीपीओ और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) द्वारा प्रगति मैदान के हॉल नंबर 3 व 4 में 26वें दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही स्टेशनरी व ऑफिस ऑटोमेशन के साथ कॉरपोरेट उपहार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. आईटीपीओ के अनुसार, इस साल 90 से अधिक प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ लाखों की संख्या में पुस्तक प्रेमी भी पहुंचेगे. इसके लिए सभी की एंट्री फ्री रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पुस्तक प्रेमी यहां पहुंचे.