नई दिल्ली: यदि आप पुस्तक प्रेमी हैं और आपको नई-नई विधा की किताबें पढ़ने का शौक है तो आपके लिए खुशखबरी है. इसी वीकेंड से दिल्ली के प्रगति मैदान में 27वां दिल्ली पुस्तक मेला का आगाज हो गया है. इसमें आप अपनी पसंद की किताबें खरीद सकते हैं. यहां आने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. यहां गेट नंबर 10, प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन) से सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मुफ्त में एंट्री दी जा रही है. यह पुस्तक मेला भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) के सहयोग से भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
कौन-कौन से प्रकाशक हैं यहां:आप हॉल नंबर 11 में जब आएंगे तो आपको कुलदीप बुक सेलर, निकिता बुक, नंदा बुक सर्विस, डिमांड बुक्स, सहित 60 से ज्यादा प्रकाशक मिलेंगे. यहां दिल्ली के अधिकतर और बाहर के भी कुछ प्रकाशक पहुंचे हैं. डिमांड बुक स्टॉल पर जहां नाना-नानी की कहानी, बाइबल की कहानी, शौर्य और बलिदान की कहानी, राष्ट्रीय कविताएं, भगवान श्री कृष्ण और श्री राम सहित कई वीर जवानों की पुस्तकें हैं. वहीं, मदन बुक कलेक्शन पर फिक्शन, स्टॉक मार्केट बुक्स, चिल्ड्रन फिक्शन, धार्मिक पुस्तकें आदि रखी गई हैं.
क्या कहते हैं आयोजक: दिल्ली बुक फेयर के चैयरमेन नवीन गुप्ता ने बताया कि हम चाहते हैं कि प्रगति मैदान में शुरू हुए पुस्तक मेले में दिल्ली-एनसीआर से पुस्तक प्रेमी आएं. क्योंकि, ऑफलाइन किताबों का दौर कल भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा. उन्होंने बताया कि इस मेले में करीब 60 प्रकाशक भाग ले रहे हैं.
निःशुल्क शटल सेवा:दिल्ली पुस्तक मेला में अगर आप प्रगति मैदान गेट नंबर 10 से एंट्री लेते हैं तो आपको पैदल हॉल में आने की जरूरत नहीं है. यहां लोगों को मेले तक लाने के लिए शटल सेवा की सुविधा दी जा रही हैं. हालांकि, गाड़ी की संख्या कम होने के चलते लोगों की लाइन भी देखने को मिली.
एजुकेशन पोस्ट स्टॉल: हॉल नंबर 11 में एजुकेशन पोस्ट स्टाल पर नए-नए कोर्सेज के बारे में जानकारी दी जा रही है. यहां बारहवीं के बाद क्या करें-क्या न करें, इस संबंध में भी जानकारी दी जा रही है. यहां इंजीनियर, मार्केटिंग, मीडिया सहित अन्य कोर्सेज के संबंध में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.