नई दिल्ली:पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी कार्यालय का पता अब जल्द बदलने वाला है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का नया पता पंडित दीनदयाल मार्ग पर होने जा रहा है. यह दफ्तर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के पास ही बनाया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए करीब 900 वर्ग गज जमीन डीडीए ने 8- 9 साल पहले ही अलॉट कर दी थी. जिस पर निर्माण के लिए बीजेपी ने बिल्डिंग प्लान के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के दफ्तर की भूमि पूजन और शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.
मदन लाल खुराना को अलॉट हुएफ्लैट पर चल रहा बीजेपी दफ्तर:दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी का पहला दफ्तर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अजमेरी गेट पर था, लेकिन आबादी बढ़ने और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ बाढ़ की वजह से दफ्तर को कुछ समय के लिए गुरुद्वारा रकाब गंज के पास सरकारी आवासीय फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया था.
करीब 6 महीने तक दिल्ली बीजेपी का दफ्तर यहीं रहा फिर उसके बाद साल 1989 में दफ्तर पंडित पंत मार्ग पर शिफ्ट कर दिया गया. यह भी एक सरकारी आवासीय फ्लैट है, जो उस समय बीजेपी सांसद रहे मदन लाल खुराना को अलॉट हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपने आवाज से फ्लैट को दफ्तर चलाने के लिए दे दिया था, जिसके बाद से ही दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का दफ्तर यही से चल रहा है.