नई दिल्लीः17 सितंबर से दिल्ली बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हर दिन अलग-अलग प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लगातार 20 दिन तक इसी तरह दिल्ली बीजेपी के दौरा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बीच दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा द्वारा कनॉट प्लेस में नवभारत युवा मेले का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से लोगों तक प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सभी जन कल्याणकारी योजना की जानकारी को पहुंचाया जाएगा. इस मेले का शुभारंभ बीजेपी के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा किया गया. दोनों ही नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं जमकर हौसला बढ़ाया और बरसात के समय इस तरह के मेले का आयोजन करने को लेकर भी तारीफ की.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरा देश इस वर्ष आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक अच्छे से पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा की है. कोई भी अड़चन अगर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचने में आती है, तो उसको दूर करना भी युवा मोर्चे की जिम्मेदारी है.