दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा ने किया नवभारत मेला का आयोजन

दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा कनॉट प्लेस में नवभारत मेले का आयोजन किया गया. मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मेले का शुभारंभ किया.

नवभारत मेला का आयोजन
नवभारत मेला का आयोजन

By

Published : Sep 25, 2021, 10:53 AM IST

नई दिल्लीः17 सितंबर से दिल्ली बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हर दिन अलग-अलग प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लगातार 20 दिन तक इसी तरह दिल्ली बीजेपी के दौरा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बीच दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा द्वारा कनॉट प्लेस में नवभारत युवा मेले का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से लोगों तक प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सभी जन कल्याणकारी योजना की जानकारी को पहुंचाया जाएगा. इस मेले का शुभारंभ बीजेपी के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा किया गया. दोनों ही नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं जमकर हौसला बढ़ाया और बरसात के समय इस तरह के मेले का आयोजन करने को लेकर भी तारीफ की.


दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरा देश इस वर्ष आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक अच्छे से पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा की है. कोई भी अड़चन अगर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचने में आती है, तो उसको दूर करना भी युवा मोर्चे की जिम्मेदारी है.

नवभारत मेला का आयोजन

देखा जाए तो दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा द्वारा कनॉट प्लेस में चरखे वाले पार्क में नवभारत युवा मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों तक प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना था. साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर एक जन तक जाकर भी प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएंगे.

नवभारत मेला शुभारंभ

ये भी पढ़ें-बेरोजगारी पर BJP का प्रदर्शन, आदेश गुप्ता बोले- युवाओं को भत्ता दें केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details