नई दिल्ली :नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अरविंद केजरीवाल और महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय आदि का अभिनंदन करने के फैसले का दिल्ली भाजपा कड़ा विरोध कर रही है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा. पत्र लिखकर उनका ध्यान नगर निगम कार्यालयों में बांटे जा रहे एक पत्रक की ओर आकर्षित किया. कपूर ने पत्र में लिखा कि निगमकर्मी अपना वेतन समय पर मिलने के उपलक्ष्य में सोमवार 21 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय आदि का अभिनंदन करेंगे. यह कार्यक्रम नियमों के विरूद्ध है.
यूनियन के नाम से जारी हो पत्र: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर वाकई में निगमकर्मी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं तो अपने यूनियनों के नाम से पत्रक जारी करते, ना की गुमनाम पत्रक बांटते. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का राजनीतिक सोच से प्रायोजित कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम बस केजरीवाल अपने महिमामंडन के लिए करा रहे हैं, जो नियमों के विरुद्ध है.