दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD कार्यकर्ताओं द्वारा होने वाले अभिनंदन समारोह का विरोध, दिल्ली बीजेपी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र - arvind kejriwal

दिल्ली भाजपा एमसीडी कर्मचारियों द्वारा आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह का जमकर विरोध कर रही है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इसे लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने एलजी से इस समारोह को नियमों के विरूद्ध बताते हुए केजरीवाल सरकार की योजना बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 6:24 AM IST

नई दिल्ली :नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अरविंद केजरीवाल और महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय आदि का अभिनंदन करने के फैसले का दिल्ली भाजपा कड़ा विरोध कर रही है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा. पत्र लिखकर उनका ध्यान नगर निगम कार्यालयों में बांटे जा रहे एक पत्रक की ओर आकर्षित किया. कपूर ने पत्र में लिखा कि निगमकर्मी अपना वेतन समय पर मिलने के उपलक्ष्य में सोमवार 21 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय आदि का अभिनंदन करेंगे. यह कार्यक्रम नियमों के विरूद्ध है.

यूनियन के नाम से जारी हो पत्र: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर वाकई में निगमकर्मी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं तो अपने यूनियनों के नाम से पत्रक जारी करते, ना की गुमनाम पत्रक बांटते. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का राजनीतिक सोच से प्रायोजित कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम बस केजरीवाल अपने महिमामंडन के लिए करा रहे हैं, जो नियमों के विरुद्ध है.

दिल्ली भाजपा द्वारा उपराज्यपाल को लिखा गया पत्र

उपराज्यपाल से अपील: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस बात को लेकर उपराज्यपाल से मामले पर निगमायुक्त से रिपोर्ट मांगने की अपील की. साथ ही उन्होंने जारी पत्र में लिखा है कि उपराज्यपाल यह निर्देश दें कि जो कर्मचारी इस राजनीतिक उद्देश्य से आधारित कार्यक्रम में जाएं, उनकी 21 अगस्त की छुट्टी लगाई जाए. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार पहली सरकार है जो समय पर वेतन देकर कर्मचारियों से अभिनंदन करवाना चाहती है. निगम कर्मी भली भांति जानते हैं कि गत 8-9 साल से उन्हें केजरीवाल सरकार द्वारा निगम फंड समय पर ना देने या उसमे कटौती करने के कारण वेतन समय पर नही मिल पाता था.

ये भी पढ़ें:एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर AAP और बीजेपी के बीच ट्विटर वार, दोनों पक्षों ने लगाए आरोप

ये भी पढ़ें:भाजपा ने AAP पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल MCD कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए कर रहे हैं बाध्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details