नई दिल्ली:चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत को दिल्ली बीजेपी एक बड़े उत्सव के रूप में मनाने जा रही है. आज राजधानी दिल्ली में विभिन्न इलाकों में बड़े स्तर पर बाइक रैलियों के माध्यम से विजय जुलूस निकाले जाएंगे. जिसमें दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे और जनता का धन्यवाद करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा जहां चांदनी चौक के क्षेत्र में विजय जुलूस का हिस्सा होंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष द्वारका में विजय जुलूस बाइक रैली में शामिल होंगे.
10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद चार राज्यों में मिली अप्रत्याशित जीत को लेकर आज दिल्ली प्रदेश बीजेपी के द्वारा राजधानी दिल्ली में जगह-जगह बाइक रैली विजय जुलूस के रूप में निकाली जाएगी. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि चार राज्यों में मिली भाजपा को बड़ी जीत के उपलक्ष में पूरी दिल्ली में बाइक रैली निकाली जा रही है. जिसमें प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता अलग-अलग जगह शामिल होंगे.
दिल्ली भाजपा निकालेगी विजय जुलूस ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी में अंदरूनी कलह से परेशान आदेश गुप्ता,चुनावी रणनीति पर बोलने से बच रहे बीजेपी नेता।
दिल्ली के अंदर होने वाले इस विजय जुलूस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली में हिस्सा लेंगे. वहीं आदेश गुप्ता द्वारका विधानसभा में बाइक रैली में हिस्सा लेंगे. जबकि रामबीर सिंह बिधूड़ी बदरपुर विधानसभा में बाइक रैली में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे, सह प्रभारी अलका गुज्जर नई दिल्ली के क्षेत्रों में कस्तूरबा नगर के अंदर बाइक रैली में उपस्थित होंगी. जबकि कुलजीत सिंह चहल बदरपुर विधानसभा में और हर्ष मल्होत्रा दिनेश प्रताप सिंह के साथ द्वारका विधानसभा में आयोजित किए जा रहे विजय जुलूस में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की जीत पर मनोज तिवारी ने जनता को दिया धन्यवाद, पंजाब में जीत पर AAP को बधाई
चार राज्यों में मिली अप्रत्याशित जीत पर कुलजीत सिंह चहल ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि जनता ने जिस भरोसे पर भाजपा को चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देकर भाजपा के नेतृत्व को एक और मौका दिया है. उस भरोसे पर भाजपा खरा उतरने का पूरा कोशिश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई जनकल्याणकारी नीतियों को भाजपा के कार्यकर्ता आज हर एक जन तक पहुंचा रहे हैं और लोगों को इनका लाभ भी मिल रहा है. आगामी समय में होने वाले नगर निगम चुनाव में भी भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार विज्ञापन की राजनीति लगातार कर रही है जिसे अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने अरविंद केजरीवाल को सिरे से नकार दिया है. इसी तरह अब दिल्ली की जनता भी उन्हें नगर निगम चुनाव में नकरनेवज रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप