नई दिल्ली:MCD चुनाव को देखते हुए दिल्ली बीजेपी लगातार चुनावी जमीन को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने घोषणा की है कि 15 अक्टूबर से झुग्गी सम्मान यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
दिल्ली बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा 15 अक्टूबर से शुरू होगी और 29 नवंबर तक चलेगी. बीजेपी का प्लान है कि इस बीच 33 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएं. इससे झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों की समस्याओं को उठाया जाएगा. साथ ही केंद्र द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को भी झुग्गियों में रह रहे लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष द्वारा लोगों का सम्मान भी किया जाएगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव भले ही अगले साल होने हों, लेकिन इन चुनाव को लेकर राजधानी का सियासी पारा पूरी तरीके से गर्माता जा रहा है और राजनीतिक दलों के बीच खींचतान भी अब देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के द्वारा अलग-अलग तरह के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि जनता के बीच में अपनी खोई हुई पकड़ को दोबारा वापस बनाया जा सके.
दिल्ली बीजेपी के द्वारा गैर आधिकारिक तरीके से आगामी वर्ष में होने वाले निगम चुनावों के मद्देनजर तैयारियां पूरे जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं. पार्षदों द्वारा लगातार प्रदेश कार्यालय के चक्कर भी लगाए जा रहे हैं. ताकि आगामी चुनाव में अपने टिकट को कंफर्म किया जा सके. वहीं 17 सितंबर से लगातार दिल्ली बीजेपी के द्वारा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है.
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली बीजेपी के द्वारा पहले जन आशीर्वाद यात्रा उसके बाद सेवा और समर्पण अभियान के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए जा चुके हैं. ताकि दिल्ली की जनता के बीच में जाकर ना सिर्फ भाजपा द्वारा शुरू की गई जन कल्याण योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके बल्कि ग्राउंड लेवल पर बीजेपी की जड़े और मजबूत की जा सके. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर पार्टी के संगठन को भी मजबूत किया जा सके.