दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP, खाने के 20 हजार पैकेट किए रवाना - उत्तराखंड त्रासदी

उत्तराखंड में आई त्रासदी में दिल्ली बीजेपी लोगों तक राहत पहुंचाएगी. दिल्ली बीजेपी ने खाने के 20 हजार पैकेट आज उत्तराखंड के लिए रवाना किए. इस दौरान दुष्यंत गौतम, आदेश गुप्ता समेत कई नेता मौजूद रहे.

उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP
उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP

By

Published : Oct 24, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद वहां रहने वाले स्थानीय लोगों की सहायता के लिए दिल्ली बीजेपी के द्वारा आज खाने के 20 हजार पैकेट्स के साथ कई और आवश्यक चीजें ट्रकों में लोड करके भेजी गईं. ट्रकों के पूरे काफिले को बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत गौतम और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया गया. ये ट्रक दिल्ली बीजेपी कार्यालय से रवाना किए गए हैं.

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक त्रासदी के बाद राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस बीच आज दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी अपने प्रदेश कार्यालय से खाने के 20 हजार पैकेट्स को ट्रकों में लोड करके रवाना किए गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत गौतम और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा इन ट्रकों को रवाना किया गया.

उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP

बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने बातचीत में कहां कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से 20 हजार खाने के पैकेट उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद लोगों की सहायता के लिए भेजे जा रहे हैं. बीजेपी इस दुखद समय में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है. इन सभी खाने के पैकेट को यहां से सीधे उत्तराखंड के हल्द्वानी भेजा जा रहा है जहां से जरूरतमंद लोगों इन खाने के पैकेट का वितरण किया जाएगा.

खाने के हर एक पैकेट के अंदर आटा, दाल, चीनी, तेल, मसाले, पाउडर वाला दूध, पानी सभी आवश्यक चीजें हैं. त्रासदी के समय लोगों को भुखमरी से बचाने और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के मद्देनजर बीजेपी इस पूरे कार्यक्रम को चला रही है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के द्वारा लगातार उत्तराखंड की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और सभी लोगों तक सहायता पहुंचे इसके मद्देनजर निर्देश भी दिए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की विधानसभा में AAP को झटका, 50 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल



दुष्यंत गौतम ने राजधानी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों पर भी अपनी बात रखते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली नगर निगम और उसमें शासित बीजेपी की सरकार के सभी पार्षद अपनी भूमिका को भलीभांति तरीके से निभा रहे हैं. नगर निगम सतर्कता और अपनी जिम्मेदारी भी अच्छे से निभा रही है.

पिछले सात साल में निगम ने डेंगू को काफी हद तक कंट्रोल किया है. पिछले कुछ सालों से विज्ञापन के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गमलों को महज हाथ लगाकर राजधानी में डेंगू के प्रकोप कम होने का क्रेडिट लेते रहे हैं. जो गलत है. दिल्ली में डेंगू के मामले कम होने का अगर से क्रेडिट किसी जाता है तो वह नगर निगम को जाता है.

ये भी पढ़ें-युवाओं के विकास से आतंकी मंसूबे होंगे पस्त, अब यहां नहीं चलेगी तीन परिवारों की 'दादागिरी' : शाह

जब दिल्ली में डेंगू के मामले कम होते हैं तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लेते हैं, लेकिन अब जब मामले बढ़ रहे हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी चुनावों के मद्देनजर काम नहीं करती है. हमारी पार्टी सेवा ही संगठन के तहत काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details