नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ के बाद आपदा से निपटने की स्थिति को लेकर दिल्ली भाजपा कार्यालय में बैठक की गई.बाढ़ के बाद आपदा जैसी स्थिति और शहर भर में जल जमाव को लेकर दिल्ली शहर में पार्टी के योगदान को लेकर बैठक में चर्चा की गई. बैठक को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संबोधित किया. बैठक में महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और निगम के नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह भी उपस्थित रहे.
सचदेवा ने पार्टी पार्षदों के राहत कार्यों में योगदान के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यमुना का पानी कम हो रहा है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और पुर्नवास कॉलोनियों का जल जमाव साफ हो रहा है. जैसे-जैसे यह जलजमाव साफ होगा, कीट जनित बीमारियों का खतरा बढ़ेगा. इस वक्त पार्टी पार्षदों को अपने वार्डों में उचित स्वच्छता और फॉगिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है.