दिल्ली

delhi

हिंसा और हत्याओं के मुद्दे पर न बोलना दर्शाता है कि AAP और कांग्रेस मिले हुए हैं- वीरेंद्र सचदेवा

By

Published : Aug 6, 2023, 8:45 PM IST

नूंह हिंसा में AAP नेता का नाम सामने आने के बाद से दिल्ली बीजेपी हमलावर है. वहीं, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर भी दिल्ली बीजेपी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दोनों ही पार्टी आपस में मिली हुई हैं.

delhi bjp targets aap and congress
delhi bjp targets aap and congress

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा या देश के लोगों को यह देखकर कोई आश्चर्य नहीं है कि नूंह दंगों का मुख्य दोषी मोहम्मद जावेद आम आदमी पार्टी से जुड़ा है, क्योंकि उन्होंने AAP नेताओं को पहले भी दंगों में शामिल होते देखा है. नूंह दंगों में AAP नेता की भूमिका या पहले कुछ अन्य आप नेताओं की गुरुग्राम और दिल्ली में दंगों में संलिप्तता पर कांग्रेस पार्टी की चुप्पी आश्चर्य की बात है. यह चुप्पी सहमति से बनी लगती है, क्योंकि आप भी 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल जगदीश टाइटलर जैसे कांग्रेस नेताओं पर चुप है.

उन्होंने कहा कि लोगों ने बार-बार देखा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अराजकता फैलाने में शामिल रहे हैं. 2020 में देश ने आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों में दंगाइयों का नेतृत्व करते देखा गया था. वहीं, 2022 में दिल्लीवासियों ने आप समर्थक मोहम्मद अंसार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में दंगों का नेतृत्व करते देखा गया.

इसके अलावा 2016 में गुरुग्राम में आप नेता निशा सिंह ने पुलिसवालों पर भीड़ को हमले के लिए उकसाया था और आज जेल में हैं. इसी तरह आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और संजीव झा को पुलिस स्टेशन पर हमले के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराते हुए देखा गया. आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस का कोई भी नेता दिल्ली, गुरुग्राम और नूंह में दंगों में शामिल आप नेताओं की निंदा करने के लिए कभी आगे नहीं आया.

यह भी पढ़ें-नूंह मेवात हिंसा मामले में आप नेता पर हुई एफआईआर, दिल्ली बीजेपी ने साधा निशाना

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोप तय किए, लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता टाइटलर के खिलाफ बोलने के लिए आगे नहीं आया. इसी तरह कल हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर आप नेता मोहम्मद जावेद को नूंह दंगों के लिए गिरफ्तार किया, लेकिन एक भी कांग्रेस नेता ने जावेद या आप की निंदा नहीं की.

दंगों और हत्याओं में एक-दूसरे की पार्टी के लोगों की संलिप्तता पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं की चुप्पी दर्शाती है कि वे दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. पंजाब पर राज करने वाले केजरीवाल की जगदीश टाइटलर पर चुप्पी दुनिया भर में बसे करोड़ों सिखों के लिए चौंकाने वाली है. उन्होंने कांग्रेस से जगदीश टाइटलर को तुरंत अपनी पार्टी से निकालने की मांग भी की.

यह भी पढ़ें-Watch : राहुल गांधी को मिली राहत पर बीजेपी को भी अपनी रणनीति में करना पड़ेगा बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details