नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मटिया महल विधानसभा सीट से विधायक शोएब इकबाल ने राजधानी दिल्ली के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा ने शोएब इकबाल के इस बयान का समर्थन किया है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि शोएब इकबाल दिल्ली के अनुभवी नेता हैं और दिल्ली के वर्तमान हालात को लेकर उनकी मांग सही है.
'फेल हो चुके हैं अरविंद केजरीवाल'
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि कि शोएब इकबाल सिर्फ एक विधायक नहीं है, बल्कि दिल्ली विधानसभा के सबसे पुराने सदस्य भी हैं. उनके पास तजुर्बा है. दिल्ली को उन्होंने देखा है. अगर वह मांग करते हैं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, क्योंकि दिल्ली की हालत कोरोना के कारण गंभीर है, तो उनकी मांग जायज है.