दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक शोएब इकबाल के राष्ट्रपति शासन वाले बयान का बीजेपी ने किया समर्थन

AAP विधायक शोएब इकबाल के राष्ट्रपति शासन वाले बयान का बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि शोएब इकबाल अनुभवी नेता हैं और दिल्ली के वर्तमान हालात को लेकर उनकी मांग सही है.

delhi bjp support statement of aap mla shoiab eqbal
शोएब इकबाल हरीश खुराना

By

Published : Apr 30, 2021, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मटिया महल विधानसभा सीट से विधायक शोएब इकबाल ने राजधानी दिल्ली के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा ने शोएब इकबाल के इस बयान का समर्थन किया है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि शोएब इकबाल दिल्ली के अनुभवी नेता हैं और दिल्ली के वर्तमान हालात को लेकर उनकी मांग सही है.

बीजेपी ने किया आप विधायक का समर्थन

'फेल हो चुके हैं अरविंद केजरीवाल'

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि कि शोएब इकबाल सिर्फ एक विधायक नहीं है, बल्कि दिल्ली विधानसभा के सबसे पुराने सदस्य भी हैं. उनके पास तजुर्बा है. दिल्ली को उन्होंने देखा है. अगर वह मांग करते हैं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, क्योंकि दिल्ली की हालत कोरोना के कारण गंभीर है, तो उनकी मांग जायज है.

यह भी पढ़ेंः-AAP विधायक शोएब इकबाल की मांग, दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासन

उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा भी पहले दिन से यही मांग करती आई है. अरविंद केजरीवाल हर मोर्चे पर विफल हो चुके हैं. लोगों के पास ना तो ऑक्सीजन है और ना ऑक्सीजन बेड. लोग अपना इलाज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति शासन लगाना ही एकमात्र विकल्प बच जाता है.

'निकल रही हाथ से स्थिति'

हरीश खुराना ने कहा कि धीरे-धीरे दिल्ली की स्थिति हाथ से निकल रही है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि दिल्ली को केंद्र सरकार के हाथों सौंप देना चाहिए, क्योंकि अरविंद केजरीवाल हर मोर्चे पर विफल हो चुके हैं. लोग अपना इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा. लोग सड़कों पर अपनी जान गंवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details