नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के आगामी चुनाव से पहले राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है. इस बीच चुनावी राज्यों में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश आदेश गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री जिस तरह चुनावी राज्यों में दावे कर रहे हैं वही दावे दिल्ली में भी किए थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 14 लाख युवा बेरोजगार हैं लेकिन सिर्फ 378 युवाओं को रोजगार मिला है. राजधानी में बाइक एंबुलेंस का अस्तित्व नहीं है. भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर आई आप पार्टी आज भ्रष्ट लोगों को ही संरक्षण दे रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप जल जनित बीमारियों को विज्ञापन देकर खत्म करने में लगी है, जबकि निगम कर्मचारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD 2022 का चुनाव लड़ेगी JDU, कालकाजी वार्ड से प्रत्याशी का ऐलान
राजधानी में अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ चुनावी राज्यों में आप के विस्तार को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक दौरा शुरू हो गया है. सीएम के दौरों को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह स्वतंत्र हैं कि कहीं भी आए जाएं. लेकिन जिस तरह से वह वादे चुनावी राज्यों में कर रहे हैं. उन्हें याद करना चाहिए कि दिल्ली में भी उन्होंने जनता से कई सारे वादे किए हैं. उन सभी वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी उनकी है. सिर्फ वही वादे जनता से करें जो पूरे कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में कोई जनाधार नहीं है. आप नेताओ कि जमानतें इन राज्यों के चुनावों में जप्त होने जा रही हैं. अपने उम्मीदवारों की जमानत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. ताकि किसी तरह से जमानत बचाई जाए और अपना वोट शेयर भी बढ़ाया जाए.