दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आदेश गुप्ता ने MCD चुनाव को लेकर CM केजरीवाल पर साधा निशाना - दिल्ली नगर निगम चुनाव

दिल्ली में एमसीडी के चुनाव से पहले ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. खासकर आम आदमी पार्टी और एमसीडी में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा एक दूसरे पर पूरी तरह से हमलावर हैं.

aadesh gupta
दिल्ली भाजपा

By

Published : Sep 21, 2021, 11:00 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के आगामी चुनाव से पहले राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है. इस बीच चुनावी राज्यों में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश आदेश गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री जिस तरह चुनावी राज्यों में दावे कर रहे हैं वही दावे दिल्ली में भी किए थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 14 लाख युवा बेरोजगार हैं लेकिन सिर्फ 378 युवाओं को रोजगार मिला है. राजधानी में बाइक एंबुलेंस का अस्तित्व नहीं है. भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर आई आप पार्टी आज भ्रष्ट लोगों को ही संरक्षण दे रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप जल जनित बीमारियों को विज्ञापन देकर खत्म करने में लगी है, जबकि निगम कर्मचारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.

आदेश गुप्ता CM केजरीवाल पर साधा निशाना.

ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD 2022 का चुनाव लड़ेगी JDU, कालकाजी वार्ड से प्रत्याशी का ऐलान

राजधानी में अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ चुनावी राज्यों में आप के विस्तार को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक दौरा शुरू हो गया है. सीएम के दौरों को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह स्वतंत्र हैं कि कहीं भी आए जाएं. लेकिन जिस तरह से वह वादे चुनावी राज्यों में कर रहे हैं. उन्हें याद करना चाहिए कि दिल्ली में भी उन्होंने जनता से कई सारे वादे किए हैं. उन सभी वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी उनकी है. सिर्फ वही वादे जनता से करें जो पूरे कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में कोई जनाधार नहीं है. आप नेताओ कि जमानतें इन राज्यों के चुनावों में जप्त होने जा रही हैं. अपने उम्मीदवारों की जमानत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. ताकि किसी तरह से जमानत बचाई जाए और अपना वोट शेयर भी बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव की सुगबुगाहट, नेताओं को याद आये क्षेत्र के विकास कार्य और वादे

आदेश गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में जाकर मुख्यमंत्री रोजगार की बात कर रहे हैं. लेकिन हकीकत तो है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अब तक महज 378 लोगों को रोजगार दिया है. जबकि रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं की संख्या 14 लाख है. उत्तराखंड में बाइक एंबुलेंस चलाने का वादा कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में तो बाइक एंबुलेंस जैसी कोई चीज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है और अपनी इस पॉलिसी को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम ने कार्रवाई करते हुए अपने तीन पार्षदों को निलंबित भी किया था. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता में शासित आम आदमी पार्टी है जिसने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई शुरू की थी और आज वहीं पार्टी भ्रष्ट लोगों को अपने दल में शामिल कर रही है. जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी की मेंटालिटी क्या है और वह किस तरह से भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव 2022: तैयारियों में जुटी AAP, विकासपुरी में नये कार्यालय का उद्घाटन

वहीं दिल्ली में लगातार बढ़ रहे जल जनित बीमारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निगम काम कर रही है. तीनों निगम को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के प्रति रोकथाम के मद्देनजर विशेष निर्देश दे दिए गए हैं. निगम जमीन पर काम कर रही है. वहीं दिल्ली सरकार पर निगम का सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विज्ञापन की राजनीति कर रही है. विज्ञापन के माध्यम से ही डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों पर लगाम लगाने का दिखावा कर रही है. जबकि हकीकत यह है कि जमीन पर निगम कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details