नई दिल्ली/ कन्नौजःबीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता दीपावली पर्व पर कन्नौज के गुरसहायगंज कस्बा स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. आदेश गुुप्ता ने कहा कि केजरीवाल का मतलब ही भ्रष्टाचार है. टैक्सपेयर(करदाता) के रुपयों को प्रचार में खर्च करने वाले मुख्यमंत्री हैं. वह प्रचार करने में हीरो हैं और काम करने में जीरो हैं. बहुत सारी बातें उनकी एक्सपोज हो चुकी हैं, जो वादे उन्होंने किए थे उसको पूरा नहीं किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता गुरसहायगंज स्थित अपने पैतृक आवास पर लोगों से मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना और दीपावली पर्व की बधाई दी. उन्होंने ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल इस तरह की राजनीति करते हैं अब बहुत सारी उनकी बातें एक्सपोज हो चुकी हैं. वो बातें ज्यादा करते हैं मुद्दों को डायवर्ड करते हैं, लेकिन हकीकत इससे जुदा है.
हकीकत यह है कि दिल्ली में साढे़ सात सालों में उन्होंने जो वादे किए हैं उनको पूरा नहीं कर पाए हैं. न तो दिल्ली वालों को स्वच्छ पानी दे पाएं हैं, न ही दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ठीक कर पाएं हैं, न बेहतर इन्फ्राट्रक्चर दे पाएं है. दिल्ली के जो टैक्यपेयर हैं उनके रुपयों का गलत इस्तेमाल कर प्रचार में खर्च करते हैं.