नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें मुख्य तौर पर दिल्ली बीजेपी में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम का गठन कैसे हो, इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मौजूदा संगठन में भी कुछ परिवर्तन करने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक इस बार पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के एक्सटेंशन भवन में होगी. इसमें केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश बीजेपी द्वारा दिल्ली भर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. यह जिम्मेदारी अलग-अलग पदाधिकारियों को दी जाएगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर आगामी चुनाव में बीजेपी का दबदबा बरकरार रहे और इसके लिए क्या रणनीति बनाई जाए इस पर भी नेता मंथन करेंगे.
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि अभी भी बेहतर नेतृत्व की कमी देखी जा रही है. दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के बावजूद बीजेपी का लगातार दबदबा कम होता जा रहा है. इसीलिए पार्टी की प्राथमिकता है कि दिल्ली में ना सिर्फ संगठन, बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की जाए. बैठक में विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत प्रदेश के तमाम पदाधिकारी मौजूद होंगे. इसमें उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में संगठन में भी अगले चुनाव और वर्तमान में मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए टीम का विस्तार किया जाए.