नई दिल्ली :तुगलकाबाद से भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे विक्रम बिधूरी ने बताया कि तुगलकाबाद विधायक सहीराम का आदमी हाल ही में अपहरण जैसे अपराध में जेल गया. साथ ही विधुड़ी ने आरोप लगाया कि ओखला फेस 1 , B 76 अपनी एमसीडी पार्क पर गाय भैंसे बांधकर गलियों पर कब्जा कर रखा है.
ये भी पढ़ें:-राघव चड्ढा का हरियाणा पर आरोप, कहा- यमुना में गंदगी फैला रही खट्टर सरकार
बिधूरी ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के लोग ओखला में उगाही करते तो ओखला की जनता उन्हें तीन बार विधायक नहीं बनाती. केजरीवाल और आतिशी अपने गिरेबान में झांक कर देखें. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का साढू का बेटा पीडब्ल्यूडी घोटाले में जेल में गया था. आतिशी अपने गिरेबान में झांक कर देखें तब वह कुछ बोलें. बिधूड़ी ने कहा कि AAP के विधायक प्रकाश जरवाल जिन्होंने अपने ससुर को जल बोर्ड का टेंडर दे रखा था, जिसके कारण बच्चे बीमार हुए थे.