नई दिल्लीःबीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की मांग की है. प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र लिखते हुए कहा है कि कोरोना काल में मीडिया कर्मियों ने महामारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका अदा की है, ऐसे में सभी मीडिया कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन को लेकर एक स्पेशल ड्राइव चलाई जानी चाहिए.
मीडिया कर्मियों लिए वैक्सीनेशन की मांग स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
प्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में कहा है कि मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वॉरियर्स की वरीयता दी जानी चाहिए और इसी कड़ी में 25 से 45 साल तक के जो मीडिया कर्मी आम जन जन से लेकर सरकार तक जो अहम जानकारी पहुंचा रहे हैं, और खासतौर पर जो मीडिया कर्मी फील्ड रिपोर्टिंग कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जानी चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर पत्र प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि कोरोना काल के शुरुआत से ही मीडिया कर्मी लगातार फील्ड में रहकर काम कर रहे हैं. और महामारी को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. वहीं हर एक मीडिया कर्मी के लिए सरकार की ओर से वैक्सीनेशन के लिए भी एक स्पेशल ड्राइव चलाई जानी चाहिए, क्योंकि यह भी बेहद गंभीर स्थिति में काम कर रहे हैं.