नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सरकार परजमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के शासन में बिना वेतन के निगम कर्मचारी काली दिवाली बनाने को मजबूर हैं. वहीं, दूसरी ओर मेयर शैली ओबेरॉय निगम कर्मचारियों को बोनस के नाम का लॉलीपॉप थमा रही है. जबकि हर वर्ष निगम कर्मचारियों को दीवाली से पहले बोनस मिलता रहा है.
बीजेपी नेता राजा इकबाल ने कहा कि निगम इतिहास में यह पहली बार है कि निगम कर्मचारियों व अधिकारियों को दिवाली से पहले वेतन नहीं मिलेगा. इसका सबसे बड़ा कारण आम आदमी पार्टी की प्रशासनिक विफलता है.
''मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया से यह पूछना चाहता हूँ कि इस दिवाली निगम कर्मचारी व अधिकारी अपने परिवार के लिए मिठाई कैसे लेके जाए? आम आदमी पार्टी ने दिवाली से पहले वेतन न देकर निगम कर्मचारियों के परिवारों से त्योहार की खुशियां छीन ली है. आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली नगर निगम में कार्यरत लाखों कर्मचारी व अधिकारी और पेंशनभोगी इस बार काली दिवाली बनाने को मजबूर हैं."