दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार ने निगम कर्मियों से किया छलावा, अब तक नहीं मिला सितंबर का वेतन: प्रवीण शंकर कपूर - आम आदमी पार्टी

दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने निगम कर्मियों के साथ छलावा किया है. अब तक निगम कर्मियों को सितंबर का वेतन नहीं मिला है.

प्रवीण शंकर कपूर
प्रवीण शंकर कपूर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 8:51 PM IST

प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल निगम कर्मचारियों को सितंबर का वेतन नहीं देकर उनके साथ छलावा किया है.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि 2 अगस्त 2023 को आयोजित अभिनंदन समारोह में केजरीवाल ने समय पर वेतन मुहैया कराने की बात कही थी. लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों को 5 अक्टूबर बीतने के बाद भी सितंबर का पैसा नहीं मिला है.

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह 10 बजे तक सफाई कर्मचारियों को छोड़कर डी श्रेणी के भी पूरे कर्मीयों को वेतन नहीं मिला है. ए से सी श्रेणी के कर्मियों को सितंबर का वेतन देने के लिए निगम के पास फंड ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जुलाई 2023 में निगम का शिक्षा मद का फंड जारी किया और निगम कर्मियों का वेतन बंटवा कर झूठी वाहवाही लूटी. अब स्थिति फिर वही है कि निगम वेतन बांटने तक की स्थिति में नहीं है.

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अस्थायी कर्मियों को नियमित करना एक नियमित प्रक्रिया है. 15 वर्ष सेवा प्रशासन में रहकर भाजपा ने लगभग 16000 से अधिक अस्थाई कर्मियों को नियमित किया. नाला कर्मियों का नियमितीकरण जिसका श्रेय आम आदमी पार्टी लेना चाह रही है वह भी 2021-22 में दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने लागू कर दी थी और पूर्वी एवं उत्तरी निगम ने प्रस्ताव रख दिया. आज निगम ने भाजपा के उसी संकल्प को पूरा किया है. केजरीवाल ने निगम में आते ही कर्मियों को स्थायी करने एवं समय पर वेतन देने की बात की थी पर स्थिती उल्टी है.इसलिए भाजपा मांग करती है कि कर्मियों का वेतन समय पर मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें:

  1. MCD के सहायक सफाई निरीक्षक से मारपीट पर भाजपा का हमला, कहा- बढ़ती जा रही AAP की गुंडागर्दी
  2. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ताओं का पलटवार, कहा- एक साल से तो MCD में 'आप' की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details