दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली BJP ने नेहा शालिनी दुआ को प्रदेश प्रवक्ता पद से हटाया, दुआ बोली- कुछ लोग चमचागीरी कराना चाहते हैं... - delhi politics

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता पद से हटाए जाने पर नेहा शालिनी दुआ भड़क गई. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

नेहा शालिनी दुआ
नेहा शालिनी दुआ

By

Published : Jul 12, 2023, 7:35 PM IST

नेहा शालिनी दुआ

नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को लेटर जारी कर नेहा शालिनी दुआ को प्रदेश प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. पत्र में लिखा गया है कि नेहा शालिनी दुआ बार-बार पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी. पहले भी बार-बार पार्टी लाइन का उल्लंघन किया गया तथा बार-बार आपका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके अलावा आज भी आपने जीएसटी के मुद्दे पर अपना वीडियो डाला, जो पार्टी का अधिकृत स्टैंड नहीं है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है. पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आप पार्टी की सेवा में कार्य जारी रख सकती हैं. यह लेटर दिल्ली प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा के नाम से जारी हुआ है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय का लेटर

बता दें, जीएसटी मुद्दे पर नेहा शालिनी दुआ ने डिबेट शो में हिस्सा लिया था. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था. इसको लेकर दिल्ली प्रदेश कार्यालय ने अनुशासनहीनता करार देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की. हालांकि, इस पूरे मामले पर नेहा ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी भड़ास निकाली है और शीर्ष नेतृत्व से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

प्रदेश प्रवक्ता पद से हटाए जाने पर भड़की नेहा शालिनी दुआ
भड़की नेहा शालिनी दुआ

ये भी पढ़ें:Delhi BJP ने मयूर विहार सहित आठ स्थानों पर बाढ़ विस्थापितों के लिए शुरू किया राहत शिविर

PM से मामले पर संज्ञान लेने की मांगः दुआ ने वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि कृपया इस मामले पर संज्ञान लें. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में मुझे एक भी बार पार्टी की तरफ से डिबेट में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया. मैं खुद जमीनी स्तर पर कार्य करती हूं. मैंने खुद अपने एनजीओ से कई लोगों के ऑपरेशन भी करवाए हैं. मैं हमेशा पार्टी के लिए काम करती रही हूं. मैंने कभी भी पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान नहीं दिया है. सिर्फ जीएसटी के मुद्दे पर मैंने पार्टी का स्टैंड रखा था और उसमें कुछ गलत नहीं बोला है. काफी लोगों ने उस वीडियो को देखा है. सराहना भी की है. उसके बावजूद पार्टी की तरफ से मुझे एक लेटर दिया गया है. वहीं, उन्होंने चमचागीरी कराने की बातें भी लिखी है.

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: यमुना हुई रौद्र...दिल्ली में हाहाकार, बाढ़ राहत शिविर में बीजेपी ने भेजी 'राहत सामग्री'

ABOUT THE AUTHOR

...view details