दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रियंका कक्कड़ के आरोपों का दिल्ली बीजेपी ने दिया करारा जवाब, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगाए ये आरोप - Delhi BJP chief spokesperson Abhay Verma

दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहता है. आप की प्रवक्ता के सवालों का दिल्ली बीजेपी ने करारा जवाब दिया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने केजरीवाल सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्व चिन्ह लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ पर सवाल उठाया था. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को फर्जीवाड़े का अड्डा बताया था. कक्कड़ के इस बयान पर दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं ने कोविड काल की बात याद दिलाते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान दिल्ली में हजारों गरीब लोगों को परेशानी हुई क्योंकि दिल्ली सरकार ने उन्हें ऐसी कोई योजना नहीं दी थी जिसके तहत वे निजी अस्पताल में इलाज करा सकने के लायक होते. दिल्ली सरकार ने वैसी महामारी के दौर में जब जनता को निराश किया था तब आयुष्मान भारत योजना ही गरीबों का सहारा बना था.

आयुष्मान भारत योजना लोगों का बना सहारा: भाजपा नेताओं ने कहा कि गरीबों को मुफ्त कागज रहित चिकित्सा बीमा कवर प्रदान करने और बुनियादी परीक्षणों, डॉक्टरों, दवाओं और सर्जरी के खर्चों को कवर करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई थी. कोविड काल के दौरान यह योजना कई करोड़ लोगों का सहारा बनी. आयुष्मान भारत योजना एक गरीब हितैषी योजना है जिसके तहत 23.50 करोड़ से अधिक पंजीकरण हुए हैं. 61,501 करोड़ रुपये का इलाज पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका हैं. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में से 49 प्रतिशत महिलाएं हैं, जिनमें से कई ग्रामीण क्षेत्रों से हैं.

ये भी पढ़ें:MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

अपनी परेशानी बताए दिल्ली की सरकार: बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल की सरकार अपनी परेशानी बताए. आम आदमी पार्टी से उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल, डिस्पेंसरी, मोहल्ला क्लिनिक में एक भी टेस्ट इन-हाउस क्यों नहीं किया जा रहा है? सभी टेस्ट निजी प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे हैं, क्या ये एक बड़े घोटाले की ओर इशारा है? निजी प्रयोगशालाओं से आम आदमी पार्टी को करोड़ों रुपये किस बैक में वापस आ रहे हैं?
ये भी पढ़ें:आयुष्मान भारत योजना में लोगों के इलाज के नाम पर हो रहा करोड़ों का घोटाला: प्रियंका कक्कड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details