नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ पर सवाल उठाया था. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को फर्जीवाड़े का अड्डा बताया था. कक्कड़ के इस बयान पर दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं ने कोविड काल की बात याद दिलाते हुए कहा कि कोविड काल के दौरान दिल्ली में हजारों गरीब लोगों को परेशानी हुई क्योंकि दिल्ली सरकार ने उन्हें ऐसी कोई योजना नहीं दी थी जिसके तहत वे निजी अस्पताल में इलाज करा सकने के लायक होते. दिल्ली सरकार ने वैसी महामारी के दौर में जब जनता को निराश किया था तब आयुष्मान भारत योजना ही गरीबों का सहारा बना था.
आयुष्मान भारत योजना लोगों का बना सहारा: भाजपा नेताओं ने कहा कि गरीबों को मुफ्त कागज रहित चिकित्सा बीमा कवर प्रदान करने और बुनियादी परीक्षणों, डॉक्टरों, दवाओं और सर्जरी के खर्चों को कवर करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई थी. कोविड काल के दौरान यह योजना कई करोड़ लोगों का सहारा बनी. आयुष्मान भारत योजना एक गरीब हितैषी योजना है जिसके तहत 23.50 करोड़ से अधिक पंजीकरण हुए हैं. 61,501 करोड़ रुपये का इलाज पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका हैं. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में से 49 प्रतिशत महिलाएं हैं, जिनमें से कई ग्रामीण क्षेत्रों से हैं.