दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नई दिल्ली:संसद परिसर के अंदर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का इंडिया अलायंस के सदस्यों द्वारा अपमान करने के मामले पर अब विपक्ष बीजेपी के निशाने पर है. इसी क्रम में दिल्ली के जंतर मंतर पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस देश में हर सांसद की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करना दर्शाता है कि विपक्ष के लोग कितना नीचे गिर गए हैं. देश की जनता विपक्ष के लोगों को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान का खामियाजा राहुल गांधी और इंडिया अलायंस को भुगतना होगा.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग इतने हताश हो गए हैं कि उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे हैं. इंडिया अलायंस के लोगों को सभापति से माफी मांगनी चाहिए. ये लोग किसी का भी सम्मान करना नहीं जानते. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी महिला नेता बांसुरी स्वराज व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
गाजियाबाद में भी भाजपा का प्रदर्शन:वहीं, गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल उतारे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजनगर के हिंट चौक पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला भी फूंका गया. इसके बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर गलत तथ्य पेश करने का लगा आरोप, अब प्रिविलेज कमेटी करेगी जांच
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. ऐसा करके राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी ने संसद भवन और देश के उच्च पद की गरिमा को खंडित करते हुऐ पूरे किसान समाज और अन्नदाता का मजाक उड़ाया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है.
यह भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मिलना तो दूर फोन भी नहीं उठाते