नई दिल्ली:बीते 6 जनवरी को दिल्ली एमसीडी के सदन में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के दौरान हुए जबरदस्त हंगामे और हाथापाई की तस्वीरें सामने आने के बाद, पूरे मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां बीजेपी और आप द्वारा एक दूसरे को एमसीडी में हंगामे का जिम्मेदार बताया जा रहा है, वहीं बुधवार को दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा राजधानी में 16 अलग-अलग जगहों पर एक साथ आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर बैनर अभियान के माध्यम से विरोध प्रदर्शन (Delhi BJP protested against Aam Aadmi Party) कर जमकर नारेबाजी की गई.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खुद तड़के सुबह आईटीओ पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. मीडिया से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एमसीडी के सदन में आप नेताओं और पार्षदों के द्वारा जो गुंडागर्दी की गई है, उसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी मांगे. इसी सिलसिले में आज हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीडी के सदन में हुए हंगामे में आप और बीजेपी दोनों के पार्षदों के बीच हाथापाई की तस्वीरें सामने आई हैं. इसको लेकर सवाल किए जाने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सदन की तस्वीरें गौर से देखिए उसमें हंगामा करने वाले आप के पार्षद कुर्सी और टेबल उठाकर मारने और तोड़ने वाले भी आम आदमी पार्टी के गुंडे हैं. यहां तक कि पीठासीन अधिकारी से बदतमीजी कर माइक तोड़ने वाले भी आप के गुंडे है. अगर इन गुंडों का खिलाफ बीजेपी कार्रवाई की मांग कर रही है तो क्या गलत कर रही है.