दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी के मुद्दे पर BJP का हल्लाबोल! जल बोर्ड मुख्यालय का किया घेराव

जल बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली भाजपा के सह प्रभारी राजेश भाटिया ने बताया की केजरीवाल सरकार द्वारा यह वादा किया जाता रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मुहैया कराया गया पानी पीने लायक होता है.

बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 11 जगहों पर पानी का सैंपल फेल होना का मुद्दा अब गर्माता जा रहा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने जल बोर्ड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

बीजेपी का प्रदर्शन

'दिल्लीवासी जहर पी रहे हैं'
जल बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली भाजपा के सह प्रभारी राजेश भाटिया ने बताया की केजरीवाल सरकार द्वारा यह वादा किया जाता रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मुहैया कराया गया पानी पीने लायक होता है. लेकिन केंद्र सरकार की जांच रिपोर्ट में दिल्ली में 11 जगहों पर पानी का सैंपल फेल हो गया है. इसका मतलब दिल्लीवासी जहर पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल बोर्ड का पानी इतना ही साफ है तो मुख्यमंत्री आवास पर आरओ क्यों लगा है. इतना ही नहीं जल बोर्ड मुख्यालय के भीतर भी अधिकारी आरओ का पानी पीते हैं. अगर जल बोर्ड द्वारा मुहैया कराया जा रहा है पानी इतना ही साफ है तो अधिकारी उसे क्यों नहीं पीते. दिल्ली के ज्यादातर घरों में आज भी लोगों द्वारा बोतल बंद पानी पिया जाता है. जल बोर्ड द्वारा मुहैया कराया जा रहा पानी बस कपड़े धोने और अन्य कामों में उपयोग आता है.

इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि ये प्रदर्शन तो संकेतिक है. अगर केजरीवाल सरकार लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं कराती है तो आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पूर्वांचल मोर्चा द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली की हवा को प्रदूषित थी अब पानी भी दूषित हो गया है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 5:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details