नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार को बीजेपी ने कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ झूठ बोलकर उसे ठगा है. जनता केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेगी. भाजपा के ‘झूठा कहीं का’ अभियान के अंतर्गत कनॉट प्लेस में पालिका मार्केट के निकट बिधूड़ी ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर एक वैन में वह वीडियो भी दिखाई गई, जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि वह सिर्फ 4 कमरों का फ्लैट लेंगे जबकि अब उन्होंने अपने रहने के लिए 180 करोड़ रुपये का राजमहल बनवाया है.
बिधूड़ी ने याद दिलाया कि केजरीवाल ने शपथ लेते समय कहा था कि वह सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे, लेकिन अब कारों के लाव-लश्कर के साथ-साथ आम आदमी से खास आदमी बन गए हैं. उनके बंगले में एक-एक पर्दा 8 लाख रुपये का लगा है. करीब डेढ़ करोड़ रुपये की अलमारियां, 1.10 करोड़ रुपए की रसोई, 6 करोड़ रुपए का मार्बल, 11 करोड़ रुपए का इंटीरियर और करीब 3 करोड़ रुपये का फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है.