नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपने बेचने की कला में माहिर हैं और झीलों का शहर, दिल्लीवालों को उनका दिखाया गया एक और सपना है जो पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने 2018 में दिल्ली को सिंगापुर बनाने का सपना दिखाया था, लेकिन पांच साल बाद भी दिल्ली को केजरीवाल सरकार से कोई विकास या सौंदर्यीकरण परियोजना नहीं मिली है. पिछले नौ वर्षों में सभी सौंदर्यीकरण परियोजनाएं पीएम नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार के फंड से कराई गई हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सीएम केजरीवाल गत दो साल से झीलों के शहर का सपना दिखा रहे हैं, पर उन्होंने धरातल पर कुछ नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उपराज्यपाल ने मात्र छह माह में ऐतिहासिक साहिबी नदी की सफाई करवाकर पुनर्जीवित कर के यमुना किनारे असिता इस्ट घाट बनवा कर जमीनी काम किया है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक उनके झीलों के शहर के विचार को ब्लूमबर्ग में जगह मिली, यह काफी हास्यास्पद है. कुछ महीने पहले केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि हमारे सरकारी स्कूलों को न्यूयॉर्क टाइम्स और दुबई टाइम्स ने प्रदर्शित किया, लेकिन एक दिन बाद यह एक प्रायोजित कहानी साबित हुई.