दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीरेंद्र सचदेवा का आप पर निशाना, कहा- सीएम केजरीवाल सपने बेचने की कला में माहिर - वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा

दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की बात पर वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल सपने बेचने की कला में माहिर हैं, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होगा.

Delhi BJP President Virendra Sachdeva
Delhi BJP President Virendra Sachdeva

By

Published : Aug 19, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपने बेचने की कला में माहिर हैं और झीलों का शहर, दिल्लीवालों को उनका दिखाया गया एक और सपना है जो पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने 2018 में दिल्ली को सिंगापुर बनाने का सपना दिखाया था, लेकिन पांच साल बाद भी दिल्ली को केजरीवाल सरकार से कोई विकास या सौंदर्यीकरण परियोजना नहीं मिली है. पिछले नौ वर्षों में सभी सौंदर्यीकरण परियोजनाएं पीएम नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार के फंड से कराई गई हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सीएम केजरीवाल गत दो साल से झीलों के शहर का सपना दिखा रहे हैं, पर उन्होंने धरातल पर कुछ नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उपराज्यपाल ने मात्र छह माह में ऐतिहासिक साहिबी नदी की सफाई करवाकर पुनर्जीवित कर के यमुना किनारे असिता इस्ट घाट बनवा कर जमीनी काम किया है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक उनके झीलों के शहर के विचार को ब्लूमबर्ग में जगह मिली, यह काफी हास्यास्पद है. कुछ महीने पहले केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि हमारे सरकारी स्कूलों को न्यूयॉर्क टाइम्स और दुबई टाइम्स ने प्रदर्शित किया, लेकिन एक दिन बाद यह एक प्रायोजित कहानी साबित हुई.

यह भी पढ़ें-द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण पारदर्शी अंतरराष्ट्रीय टेंडर प्रक्रिया के तहत हुआ हैः वीरेंद्र सचदेवा

इसी तरह सीएम केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता का दावा किया है, जिसने न केवल दिल्लीवासियों को कोविड काल के दौरान बुरी तरह से निराश किया, बल्कि आज भी वह एक फ्लॉप शो है जिनसे डॉक्टर और दवाएं गायब हैं और चिकित्सा परीक्षणों की कोई सुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में क्यों आई बाढ़? LG ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर पूछा, सौरभ भारद्वाज ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details