नई दिल्ली: दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के चलते गत अनेक वर्षों से न यमुना नदी की सफाई हुई है न ही मुख्य नालों एवं सीवरों की सफाई हुई, जिसके चलते राजधानी बाढ़ का कहर झेल रही रही है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार अब राहत कार्यों में भी केवल लीपा पोती कर रही है. केजरीवाल सरकार ने बाढ़ पीडितों के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये प्रति परिवार की मुआवजा की घोषणा की, जो नाकाफी है.
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वाले हतप्रभ है की आज जब पूर्वी दिल्ली के साथ उत्तरी दिल्ली के कुछ भाग के लोग बाढ़ग्रस्त हैं. दो तिहाई दिल्ली पानी के संकट से त्रस्त है और पूरी दिल्ली पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक पर्यटन पर बंगलौर घूम रहे है.
उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले दिल्ली सरकार ने तीन प्रमुख जल संयंत्रों को बाढ़ के कारण बंद होने की घोषणा की. इसके बाद रविवार को संयत्र चालू होने की घोषणा की, पर अब तक दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिला है. चंद्रावल प्लांट के नजदीकी सिविल लाइन, दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, कालका जी से लेकर मालविया नगर तक, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महरौली से बिजवासन तक, पश्चिम दिल्ली के पटेल नगर से नजफगढ़ तक हर तरफ लोग पानी के संकट से त्रस्त हैं.