नई दिल्ली:राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के निलंबन के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में लगातार जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की राघव चड्डा के निलंबन के लिए उनका अनैतिक आचरण जिम्मेदार है. सभापति एवं सरकार ने राघव चड्डा को सदन में बोलने का पूरा मौका दिया पर उन्होंने सदन की मर्यादाएं तोड़ीं और उन्हें तार तार किया.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि संसद की कार्रवाई में आम आदमी पार्टी का कोई साकारात्मक योगदान नहीं है. दिल्ली की जनता राघव चड्डा के अलावा आप सांसद संजय सिंह से भी जानना चाहती है की वह पूरे मॉनसून सत्र में राज्यसभा में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के अधिकारों की जंग लड़ते रहे, पर वह एक ऐसा दिन बताएं जब उन्होंने दिल्ली या पंजाब की जनता से जुड़ा कोई मुद्दा संसद में उठाया हो.