नई दिल्ली: भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रही है कि केजरीवाल सरकार कोरोना से लड़ाई में सक्षम नहीं दिख रही है और इसलिए दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन आरोपों के साथ भाजपा ने दिल्ली के विभिन्न 9 जगहों पर आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना दिया.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ मनोज तिवारी का प्रोटेस्ट, पुलिस ने किया डिटेन - मनोत तिवारी डिटेन
केजरीवाल सरकार के खिलाफ राजघाट धरना देने पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजघाट के पास धरना दिया. मनोज तिवारी के साथ यहां दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत चहल और प्रवक्ता अशोक गोयल भी मौजूद रहे.
राजघाट पर धरना
इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजघाट के पास धरना दिया. मनोज तिवारी के साथ यहां दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत चहल और प्रवक्ता अशोक गोयल भी मौजूद रहे. धरना के दौरान इन सभी नेताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लिखे मास्क पहन रखे थे.
पहने नारे लिखे मास्क
यहां धरना देने के लिए ये सभी नेता खड़े ही हुए थे कि तभी दिल्ली पुलिस ने इन सबको डिटेन कर लिया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार के नियमों को देखते हुए कहीं भी धरना प्रदर्शन या भीड़ जुटाने की इजाजत नहीं है और ना ही इस प्रदर्शन के लिए इजाजत ली गई थी.
केजरीवाल सरकार पर आरोप
यहां मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि ये काम की बजाय राजनीति ज्यादा कर रहे हैं. वहीं डिटेन होकर जाते हुए ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा महामंत्री कुलजीत चहल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लगातार लोगों की मौत भी हो रही है. हम यहां दिल्ली की जनता की आवाज उठाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस हमें डिटेन करके ले जा रही है.