दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने AAP सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- ग्रामीणों को धमकाना बंद करे दिल्ली सरकार - delhi government

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने AAP सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने ग्रामीणों और अनाधिकृत कॉलोनी निवासियों को धमकाने वाला सार्वजनिक नोटिस जारी करने के लिए AAP शासित एमसीडी की निंदा की है. Delhi BJP president virendra sachdeva, delhi government

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 2:47 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गांवों और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को धमकी देने वाला सार्वजनिक नोटिस जारी करने के लिए आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम की निंदा की है. दरअसल एमसीडी के संपत्ति कर विभाग ने 14 नवंबर को एमसीडी अधिनियम की धारा 123 A और 123 B के तहत एक नोटिस जारी किया था और उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

सचदेवा ने कहा है कि, 'यह देखकर हैरानी होती है कि एमसीडी राजस्व बढ़ाने के अपनी जिद्द में आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली की 365 गांवों की पंचायत के गांवों की संपत्तियों पर संपत्ति कर (property tax) लगाने के विरोध को नजरअंदाज करने का फैसला किया है. इसके अलावा, गांवों की तरह, अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों द्वारा संपत्ति कर के भुगतान से संबंधित कई विवाद हैं, लेकिन एमसीडी सेवा में अपने 15 वर्षों में भाजपा प्रशासन ने कभी भी अनाधिकृत कॉलोनियों और गांव के निवासियों पर कर का भुगतान करने के लिए दबाव नहीं डाला.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया दिल्ली जल बोर्ड में 3,237 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच कराने की मांग

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अजीब बात है कि अब हम देख रहे हैं कि आप शासित एमसीडी अनधिकृत कॉलोनी और गांव के निवासियों को मुकदमा चलाने और जुर्माना लगाने की धमकी दे रही है. भाजपा पार्षद निगम सदन की नवम्बर बैठक में इस तरह के धमकी भरे सार्वजनिक नोटिस का पुरजोर विरोध करेंगे और गांव के निवासियों पर संपत्ति कर नहीं बढ़ने देंगे.

यह भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी के सम्मेलन पर भाजपा अध्यक्ष का पलटवार, पूछा- क्या दिल्ली की जनता से पूछकर किए सारे घोटाले

Last Updated : Nov 20, 2023, 2:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details