नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गांवों और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को धमकी देने वाला सार्वजनिक नोटिस जारी करने के लिए आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम की निंदा की है. दरअसल एमसीडी के संपत्ति कर विभाग ने 14 नवंबर को एमसीडी अधिनियम की धारा 123 A और 123 B के तहत एक नोटिस जारी किया था और उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
सचदेवा ने कहा है कि, 'यह देखकर हैरानी होती है कि एमसीडी राजस्व बढ़ाने के अपनी जिद्द में आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली की 365 गांवों की पंचायत के गांवों की संपत्तियों पर संपत्ति कर (property tax) लगाने के विरोध को नजरअंदाज करने का फैसला किया है. इसके अलावा, गांवों की तरह, अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों द्वारा संपत्ति कर के भुगतान से संबंधित कई विवाद हैं, लेकिन एमसीडी सेवा में अपने 15 वर्षों में भाजपा प्रशासन ने कभी भी अनाधिकृत कॉलोनियों और गांव के निवासियों पर कर का भुगतान करने के लिए दबाव नहीं डाला.