दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर लिया यू-टर्न, 14 घंटे बाद आदेश पलटा - प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (State BJP President Adesh Gupta) ने रविवार रात छह जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी लेकिन सोमवार दोपहर उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 5:46 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (State BJP President Adesh Gupta) ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अचानक यू-टर्न ले लिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने रविवार मध्य रात्रि को एक ट्वीट कर दिल्ली के 6 जिलाध्यक्षों को बदलने की जानकारी साझा की, उनकी नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए सबको शुभकामनाएं भी दीं.

उन्होंने तर्क यह दिया कि ये सभी जिलों के अध्यक्ष हैं. वे अपने करीबियों का चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे. इसके चलते उनसे जिम्मेदारी लेकर नई नियुक्ति की गई हैं. लेकिन सोमवार दोपहर में आदेश गुप्ता ने अपने रात के निर्णय को वापस लेने की जानकारी साझा की. इसके लिए भी माध्यम सोशल मीडिया साइट ट्विटर ही सहारा लिया.

बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर लिया यू-टर्न

आदेश गुप्ता ने रविवार रात में चांदनी चौक से सरदार कुलदीप सिंह, नवीन शाहदरा से मनोज त्यागी, शाहदरा से दीपक गाबा, महरौली से आजाद सिंह, उत्तर पश्चिमी जिले से सुनील मित्तल और नजफगढ़ से रमेश शोंखदा को जिलाध्यक्ष बनाने के आदेश जारी किया. सोमवार को 14 घंटे बाद ही उन्होंने इस आदेश को वापिस लेने की सूचना सार्वजनिक की. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दे दी है. पार्टी अध्यक्ष के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुटकी ली, उन्होंने कहा कि बीजेपी में एमसीडी चुनाव से पहले बगावत हो गई है. जिलाध्यक्षों ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को दे दिया है. ये शुभ कदम है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

बीजेपी नगर निगम चुनाव में लगातार चौथी बार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक एक कदम पर चल रही है वहीं पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर काफी और संतोष है नतीजा है कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भी बवाल सड़कों पर दिखाई दिया पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई कि वे नाराज कार्यकर्ताओं को अपने स्तर पर मनाए और मिलजुलकर निगम चुनाव के लिए काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details