नई दिल्ली:कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया अब जारी हो गया है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 खत्म होने से दो दिन पूर्व अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. इन्हीं गाइडलाइंस का स्वागत दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया.
अनलॉक-4: सभी निर्णय हमें ले जाएंगे सामान्य जीवन की ओर- आदेश गुप्ता - amit shah
कोरोना की चेन को खत्म करते हुए गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इन दिशा-निर्देशों का दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने स्वागत करते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो शुरू करना, सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम की छूट और विद्यालयों के लिए निर्णय हो. सभी निर्णय हमें सामान्य जीवन की ओर ले जाएंगे.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 हेतु दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसका मैं स्वागत करता हूं. दिल्ली मेट्रो शुरू करना हो, सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम की छूट हो या फिर विद्यालयों के लिए निर्णय हो. सभी निर्णय हमें सामान्य जीवन की ओर ले जाएंगे. गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद.
बता दें कि अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम अन्य सभाओं में 100 लोगों तक शामिल होने के लिए छूट दिए जाएंगे. इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा. महानगरों में मेट्रो रेल सेवाओं को 7 सितंबर 2020 से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने के लिए मंजूरी दी गई है जिसमें गृह मंत्रालय के दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.