दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP ने केजरीवाल सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर आरोप पत्र पेश किया, आरोपी विधायकों के निष्कासन की मांग - केजरीवाल सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर आरोप पत्र

दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल सरकार के पिछले आठ साल के कार्यकाल को लेकर आरोप पत्र पेश (BJP presented charge sheet of 8 years of Kejriwal government) किया. आरोप पत्र के माध्यम से बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल भी खड़े किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 3:44 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली BJP के कई नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के पिछले आठ साल के कार्यकाल को लेकर आरोप पत्र पेश (BJP presented charge sheet of 8 years of Kejriwal government) किये. आरोप पत्र के माध्यम से बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल भी खड़े किए. इनमें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी नेता आरती मेहरा, प्रवीण शंकर कपूर और प्रवक्ता हरीश खुराना शामिल थे.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस आरोप पत्र को पूर्व मेयर आरती मेहरा के साथ मिलकर तैयार किया है. छह पन्नों की इस लंबी चार्जशीट में 21 अलग-अलग विषयों को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए. इसमें केजरीवाल सरकार की कार्यशैली और प्रबंधन के ऊपर सवाल उठाए गए हैं. इसमें कहा गया कि किस प्रकार दिल्ली सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी हुई है.

BJP ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल पर आरोप पत्र पेश किया.

आरोप पत्र में जिन 21 अलग-अलग मामलों को बीजेपी ने उठाया है, उनमें बिजली बिल पर सब्सिडी देने के नाम पर धोखा, साफ और स्वच्छ पानी के लिए तरसती दिल्ली, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा व्यवस्था, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वायु प्रदूषण, यमुना में बढ़ता प्रदूषण, नशे की नगरी बनी दिल्ली आदि शामिल हैं.

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना और प्रवीण शंकर कपूर ने इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ना सिर्फ गंभीर आरोप लगाए बल्कि पूरे मामले पर जवाब मांगने के साथ ही तत्काल प्रभाव से दोनों विधायकों को निष्कासित करने की मांग भी रखी. हरीश खुराना ने कहा कि जिस तरह से आप के कट्टर ईमानदार सरकार के कट्टर इमानदार विधायकों की आज टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर पेशी हुई है, उसको लेकर आखिर दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं? सारे सबूत सामने आने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.

उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आरोप लगाने वाला आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है, वहीं जिस पर आरोप लगे हैं वह भी आप का ही सदस्य है. सबूत सामने आने के बाद जिस तरह से उपमुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है. टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर पैसे देने वाला आप का कार्यकर्ता कह रहा है कि मैंने पैसे दिए हैं और पैसे लेने वाला आप कार्यकर्ता भी बोल रहा है कि मैंने पैसे लिए है. इसके बावजूद आप के कट्टर ईमानदार मनीष सिसोदिया अपने दोनों विधायकों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीजेपी ने पोस्टर वार किया तेज, केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बताया दिल्ली के ठग

बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज वे लोग ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं. जो खुद आबकारी नीति के तहत हुए भ्रष्टाचार में आरोपी नंबर एक हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में अगर थोड़ी सी भी शर्म है तो जिन दोनों विधायकों का नाम टिकटों की खरीद-फरोख्त में आ रहा है, उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details