नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में डीडीए के माध्यम से विकास कार्य शुरू करने के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 800 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है. उपराज्यपाल के इस कदम का भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जोरदार स्वागत किया है. दरअसल, सचदेवा के नेतृत्व में हाल में दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और ग्राम पंचायत नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने यहां के किसानों और ग्रामीण इलाकों के अन्य निवासियों की समस्याओं से एलजी को अवगत कराया था.
दिल्ली के किसानों की मांगे मुख्य रूप से गांवों पर लगाए गए संपत्ति कर को वापस लेने, कृषि स्थिति की बहाली के साथ-साथ दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की थी. वहीं, मीटिंग के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल से आग्रह किया था कि आम आदमी पार्टी सरकार से जुड़े किसानों के लिए खेती क्षेत्र स्थिति की बहाली और संपत्ति कर को वापस लेने जैसी अन्य राहतों में समय लग सकता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास निधि जल्द से जल्द जारी की जानी चाहिए.