नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पास शहीदी पार्क में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पहले उनकी मूर्ति और तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. इस दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी महामंत्री आरती मल्होत्रा, एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
PM मोदी ने डॉ. मुखर्जी का सपना पूरा किया:दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने देश को नारा दिया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे. PM मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के इस सपने को साकार किया. कश्मीर की स्थिति बिगड़ती जा रही थी और उसके लिए अलग से विधान बनाने का विरोध हुआ था. तब मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे. इसके बाद मुखर्जी को कश्मीर में गिरफ्तार कर लिया जाता है और 23 जून को उनका बलिदान देश की अखंडता को बचाने के लिए हुआ, लेकिन, श्यामा प्रशाद मुखर्जी का सपना PM मोदी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटा कर पूरा किया.