नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के मीडिया रिलेशंस डिपार्टमेंट ने सोमवार को डिलाइट सिनेमा में फिल्म "द केरला स्टोरी" की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डॉ हर्षवर्धन, वरिष्ठ नेता श्याम जाजू और विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने दिल्ली एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी. इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं का एक बड़े समूह के साथ ही प्रतिष्ठित व्यापारी और नागरिक शामिल हुए.
दिल्ली बीजेपी मीडिया रिलेशंस विभाग प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और सह प्रमुख विक्रम मित्तल ने स्पेशल स्क्रीनिंग का समन्वय किया. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिल्म को दिल्ली में मनोरंजन कर से मुक्त करने के लिए लिखा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह फिल्म केरल में जबरन लव जिहाद और धर्मांतरण की शिकार केरल की तीन महिलाओं की सच्ची कहानी पर आधारित है. इसके साथ ही यह फिल्म देश भर में लव जिहाद के खतरों के खिलाफ जागरूकता पैदा करती है. फिल्म में देश भर की लड़कियों के लिए एक जागरूकता संदेश है.