नई दिल्ली: दिल्ली सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा साथ उतरे. दोनों सांसदों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. जहां प्रवेश वर्मा ने स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा तो वहीं मनोज तिवारी ने आबकारी नीति को लेकर कई सवाल उठाए.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि "केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ दो ऐतिहासिक फैसले हुए. लोकायुक्त ने मुख्य सचिव को कहा कि गत वर्षों में स्कूलों में जो क्लासरूम बनाए गए उसमें घोटाला हुआ है. अब लोकायुक्त ने मुख्य सचिव को क्लासरूम घोटाले में जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार कहती है 12 हजार कमरे बनाए हैं, इसमें 2600 करोड़ का घोटाला हुआ है. दिल्ली के सीएम को जनता को जवाब देना पड़ेगा. हम साबित करके दिखायेंगे की कैसे सिर्फ 5 लाख रुपये में कमरा बनता है. जो कमरा उन्होंने 25 लाख में बनाया है". साथ ही आबकारी नीति को लेकर उन्होंने कहा कि "अभी जांच एजेंसी और खोद कर पूछेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री को अगर शर्म हो तो वो अपनी बहन ममता बनर्जी से सिख लें, केजरीवाल क्यों मंत्री को नहीं हटा रहे?" प्रवेश वर्मा बोले "वे मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि अगर आपको जेल जाने से बचना है तो दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करें".