दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार पर बरसे बीजेपी सांसद, कहा- दिल्ली सरकार की उल्टी गिनती शुरू

केजरीवाल सरकार द्वारा पुरानी आबकारी नीति लगाए जाने से बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

bjp mp allegation on kejriwal government
बीजेपी सांसद बोले, केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू

By

Published : Jul 30, 2022, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा साथ उतरे. दोनों सांसदों ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. जहां प्रवेश वर्मा ने स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा तो वहीं मनोज तिवारी ने आबकारी नीति को लेकर कई सवाल उठाए.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि "केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ दो ऐतिहासिक फैसले हुए. लोकायुक्त ने मुख्य सचिव को कहा कि गत वर्षों में स्कूलों में जो क्लासरूम बनाए गए उसमें घोटाला हुआ है. अब लोकायुक्त ने मुख्य सचिव को क्लासरूम घोटाले में जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार कहती है 12 हजार कमरे बनाए हैं, इसमें 2600 करोड़ का घोटाला हुआ है. दिल्ली के सीएम को जनता को जवाब देना पड़ेगा. हम साबित करके दिखायेंगे की कैसे सिर्फ 5 लाख रुपये में कमरा बनता है. जो कमरा उन्होंने 25 लाख में बनाया है". साथ ही आबकारी नीति को लेकर उन्होंने कहा कि "अभी जांच एजेंसी और खोद कर पूछेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री को अगर शर्म हो तो वो अपनी बहन ममता बनर्जी से सिख लें, केजरीवाल क्यों मंत्री को नहीं हटा रहे?" प्रवेश वर्मा बोले "वे मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि अगर आपको जेल जाने से बचना है तो दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करें".

बीजेपी सांसद बोले- केजरीवाल सरकार की उल्टी गिनती शुरू

वहीं मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "केजरीवाल के गुजरात जाने पर ही ऐसी घटना हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए". वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "सरकार जब काम करती है तो जवाबदेही होती है. केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में काम नहीं हुआ सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. मनीष अपने बचने के लिए ऐसे बयान दिया है. शराब माफिया से बहुत बड़ी रिश्वत ली है. सीबीआई जांच इसलिए हो रही है क्योंकि भ्रष्टाचार हुआ है". उन्होंने कहा कि "गुजरात में जो घटना हुई है वह दुखद है उसकी जांच हो रही है".

साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर कहा कि "अरविंद केजरीवाल नैतिकता के आधार पर कभी नहीं रह सकती. पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अपने भ्रष्ट मंत्री को हटाया है लेकिन अरविद केजरीवाल अपने भ्रष्ट मंत्री को नहीं हटा रहे". एक्साइज पॉलिसी पर केजरीवाल सरकार के यू टर्न पर मनोज तिवारी ने कहा कि "अब जनता तो नहीं छोड़ेगी अरविंद केजरीवाल को लेकिन अब हम सांसद भी नहीं छोडेंगे".

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details