नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच, गुरुवार को जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी की एमसीडी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बाद एमसीडी चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति की घोषणा (BJP election committee) कर दी गई है, जिसकी पहली बैठक प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को ही होगी. इसमें कई जरूरी और बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा एमसीडी चुनाव के मद्देनजर गठित चुनाव समिति में कुल 22 लोगों को सम्मिलित किया गया है. इसमें दो लोग विशेष निमंत्रण के तौर पर जोड़े गए हैं, जिनमें प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और अलका गुज्जर के नाम शामिल हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर ना सिर्फ बीजेपी की चुनावी रणनीति काफी हद तक साफ हो जाएगी बल्कि टिकटों का बंटवारा किस आधार पर होगा, इसको लेकर भी अहम और जरूरी फैसला लिया जा सकता है.