नई दिल्ली/दुमका:दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका और पाकुड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. वे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. जहां चिलचिलाती धूप में उन्होंने न सिर्फ अपने कला और संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया बल्कि लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.
जामताड़ा के मिहिजाम इंदिरा चौक पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी जनसभा को मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में संबोधित किया. लोग चिलचिलाती धूप में उनका भाषण सुनने आए थे. मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक विश्वास का नाम है. साल 2014 में उनके प्रति लोगों की आशा थी जो विश्वास में बदल गई है. उन्होंने कहा कि 2019 में फिर से मोदी की सरकार बनने जा रही है. उसके बाद दूसरा कोई भी दल वोट मांगने लायक नहीं रह जाएगा.