दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जिओ हो बिहार के लाला' जैसे गीतों को गाकर मनोज तिवारी ने मांगे वोट - पाकुड़ न्यूज

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने झारखंड के जामताड़ा के मिहिजाम में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में लोगों का खूब मनोरंजन किया और वोट अपील की.

मनोज तिवारी ने गाना गाकर मांगा वोट

By

Published : May 14, 2019, 8:50 PM IST

Updated : May 14, 2019, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/दुमका:दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका और पाकुड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. वे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. जहां चिलचिलाती धूप में उन्होंने न सिर्फ अपने कला और संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया बल्कि लोगों से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.

मनोज तिवारी ने गाना गाकर मांगे वोट

जामताड़ा के मिहिजाम इंदिरा चौक पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी जनसभा को मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में संबोधित किया. लोग चिलचिलाती धूप में उनका भाषण सुनने आए थे. मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक विश्वास का नाम है. साल 2014 में उनके प्रति लोगों की आशा थी जो विश्वास में बदल गई है. उन्होंने कहा कि 2019 में फिर से मोदी की सरकार बनने जा रही है. उसके बाद दूसरा कोई भी दल वोट मांगने लायक नहीं रह जाएगा.

मौके पर मनोज तिवारी ने 'फिर से मोदी' और 'जिओ हो बिहार के लाला' जैसे गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. गौर करने वाली बात ये है कि जामताड़ा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन का गढ़ रहा है. यहां आदिवासियों की संख्या ज्यादा है.

इस बार भाजपा ने झामुमो के गढ़ माने जाने वाले संथाल की तीनों सीटों को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. यही वजह है कि यहां पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार कैंपेन कर रहे हैं. पाकुड़ के जिला मुख्यालय के हरिनडांगा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि 2014 के चुनाव में देश की जनता को नरेंद्र मोदी से आस थी और 2019 के चुनाव में वो जनता के विश्वास पात्र हो गए हैं.

Last Updated : May 14, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details