नई दिल्ली:इलाकों में पानी की समस्या और बढ़े हुए बिल के मुद्दे को लेकर दिल्ली महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं झंडेवालान स्थित जल बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही हैं. इनका कहना है कि चुनाव के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली-पानी माफ और साफ की बात कही थी, लेकिन आज उससे उलट हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.
BJP दिल्ली महिला मोर्चा ने केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन 'स्थिति के जिम्मेदार केजरीवाल'
जिला प्रवक्ता दीपा द्विवेदी कहती हैं कि आज जो स्थिति बन रही हैं. उनका जिम्मेदाई कोई और नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल है. चुनाव के समय इन्होंने तमाम तरीके के वादे किए थे, लेकिन आज किसी भी वायदे को नहीं निभाया. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. अन्य कार्यकर्ताओं ने भी यहां ऐसी ही बातें कहीं.
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
जल बोर्ड मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आई महिला कार्यकर्ताओं के चलते फेस रोड पर एक साइड का ट्रैफिक बाधित हुआ है. यह महिलाएं नारेबाजी कर रही हैं और हाथों में चूड़ियां लेकर केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही हैं. कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन यहां नहीं हो पा रहा है.