नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने शुक्रवार (19 मई) को बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. केंद्र सरकार दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अध्यादेश लेकर आई है. सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश के जरिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दे दिए हैं. वहीं इस फैसले पर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने खुशी जाहिर की है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. पूरे भारत का इस पर अधिकार है और पिछले काफी समय से दिल्ली की प्रशासकीय गरिमा को स्थानीय अरविंद केजरीवाल सरकार ने ठेस पहुंचाई है. दिल्ली में विश्व के हर देश के राजदूत रहते हैं और यहां जो कुछ प्रशासकीय अनहोनी होती है, उससे विश्वभर में भी भारत की गरिमा खराब होती है. इस सरकार के भ्रष्टाचार ने भी दिल्ली को काफी शर्मसार किया है और अब गत एक सप्ताह में जिस तरह अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के प्रशासन को बदनाम कर मनमानी करने का प्रयास किया, उसके चलते केन्द्र सरकार जो अध्यादेश लाई है, दिल्ली बीजेपी उसका स्वागत करती है.
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस फैसले का स्वागत किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के पक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी का ये निर्णय स्वागत योग्य है. पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल सरकार के मंत्रियों द्वारा जिस प्रकार अफसरों को धमकाने, खुद के करप्शन से जुड़ी फाइलों को नष्ट करने की कोशिश और दिल्ली में अराजकता और भय फैलाने की साजिशें हुईं, वो सारे देश ने देखी. इस नए अध्यादेश के बाद दिल्ली के प्रशासन को लेकर एक स्पष्टता आएगी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी आवश्यकता की तरफ इशारा किया था.