दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने महारैली और केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- छिछोरी हरकत पर उतर आए हैं - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

राजधानी में आप की महारैली के बाद दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी और सांसद रमेश बिधूड़ी उपस्थित रहे.

BJP leaders target aap ki Maharally and Kejriwal
BJP leaders target aap ki Maharally and Kejriwal

By

Published : Jun 11, 2023, 7:19 PM IST

दिल्ली बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली:दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महारैली की. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा, जिसके बाद दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल छिछोरी हरकत पर उतर आए हैं.

इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी और नकारा है. ऐसी उपमाएं उनको मितली रही हैं. महारैली में केजरीवाल ने कहा उनके पास 100- 100 जैन और सिसोदिया हैं. यानी पूरी पार्टी में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. अगर 100-100 जैन और सिसोदिया होंगे तो दिल्ली की क्या हालत होगी. उन्होंने कहा कि मुझे केजरीवाल की परविश पर तरस आता है. रामलीला मैदान में भीड़ इकट्ठी नहीं हुई तो क्या ये कुछ भी बोलेंगे और दिल्ली वाले चुपचाप सुनेंगे. हमारा यह संकल्प है कि केजरीवाल को वहीं जहां सिसोदिया और जैन हैं.

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अब तो रामलीला मैदान का शुद्धिकरण करना पड़ेगा. जिस रामलीला मैदान में सीएम केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था आज वहीं पर वे अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए पहुंचे थे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि भले ही आपने अन्ना हजारे को नहीं बुलाया, लेकिन आपने एक बार भी लोकपाल बिल का नाम तक नहीं लिया.

उनके अलावा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सीएम ने महारैली में एक लाख लोगों के आने की बात कही गई थी. लेकिन टेंट वालों से बात की गई तो उसने बताया कि उसे केवल 10 हजार कुर्सियों की पेमेंट मिली है. कपिल सिब्बल, जिन्हें वह भ्रष्ट कहते थे आज उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे थे. जब वे महारैली में भीड़ नहीं जुटा पाए तो अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता जानती है कि रामलीला मैदान में कैसे लोगों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें-AAP Ki MahaRally: केजरीवाल की महारैली के आयोजन का कारण नहीं बता पाए लोग, बगलें झांकते आए नजर

उन्होंने यह भी कहा कि आज कपिल सिब्बल इनके प्रिय हो गए. जिन लोगों को वे भ्रष्टाचारी कहते थे आज वे उन्हें गले लगा रहे हैं. केजरीवाल ने अपने दो बच्चों की कसम खाई थी मैं कांग्रेस से समझौता नहीं करूंगा, मैं गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा. वे कभी भी इनकम टैक्स कमिश्नर की कुर्सी पर नहीं रहे, फिर भी झूठ बोलते रहते हैं कि मैं इनकम टैक्स कमिश्नर था. उन्हें आज अपने बच्चों की कसम खानी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें-AAP Ki MahaRally: 12 साल बाद रामलीला मैदान पहुंचे केजरीवाल, जानिए महारैली की 12 प्रमुख बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details