नई दिल्लीः फिल्म 'द केरला स्टोरी' लगातार विवादों में है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई भी कर रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता भी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हैं. दिल्ली बीजेपी के द्वारा फिल्म को बड़े पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा लड़कियां दिखाने की कवायद की जा रही है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने एक नंबर जारी किय है, जिस पर जो भी लड़की अपने एरिया में पास के सिनेमाघर में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को देखना चाहती हैं, वह 7428422422 नंबर पर कॉल कर सकती हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी है. उन्होंने केजरीवाल से भी अपील की है कि वह भी 'द केरला स्टोरी' को ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को दिखाएं, ताकि लड़कियां जागरूक हो सके कि किस प्रकार से लड़कियों का धर्मांतरण किया जाता है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि फिल्म 'लव जिहाद', धर्म परिवर्तन और मासूम लड़कियों को आतंकवाद की ओर धकेलने जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को खुद इसे (फिल्म) देखकर प्रमोट करना चाहिए और इस पर मनोरंजन टैक्स की छूट देना चाहिए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली भाजपा की तरफ से पूरी दिल्ली के अंदर जो भी लड़कियां इस फिल्म को देखना चाहती हैं, उनके लिए हम लोग एक नंबर जारी कर रहे हैं और यह नंबर 7428422422 है. इस नंबर पर जो भी बेटियां या बच्ची अपने पास के सिनेमाघर में 'द केरला स्टोरी' देखना चाहती हैं, वह कॉल करें और उन्हें मुफ्त में बीजेपी के द्वारा 'द केरला स्टोरी' दिखाई जाएगी, ताकि उन्हें सच्चाई पता चल सके.