दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली BJP मुफ्त में लड़कियों को दिखाएगी 'द केरला स्टोरी', इस नंबर पर कॉल कर देख सकते हैं फिल्म - Delhi BJP State President Virendra Sachdeva

दिल्ली बीजेपी फिल्म द केरला स्टोरी को प्रमोट करने में जी-जान से जुटे हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की लड़कियों को मुफ्त फिल्म दिखाने के लिए एक नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि जो भी लड़कियां अपने इलाके के सिनेमाघरों में मुफ्त फिल्म देखना चाहती हैं, वह 7428422422 नंबर पर कॉल कर सकती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 8:13 AM IST

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीः फिल्म 'द केरला स्टोरी' लगातार विवादों में है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई भी कर रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता भी फिल्म को प्रमोट करने में जुटे हैं. दिल्ली बीजेपी के द्वारा फिल्म को बड़े पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा लड़कियां दिखाने की कवायद की जा रही है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने एक नंबर जारी किय है, जिस पर जो भी लड़की अपने एरिया में पास के सिनेमाघर में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को देखना चाहती हैं, वह 7428422422 नंबर पर कॉल कर सकती हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी है. उन्होंने केजरीवाल से भी अपील की है कि वह भी 'द केरला स्टोरी' को ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को दिखाएं, ताकि लड़कियां जागरूक हो सके कि किस प्रकार से लड़कियों का धर्मांतरण किया जाता है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि फिल्म 'लव जिहाद', धर्म परिवर्तन और मासूम लड़कियों को आतंकवाद की ओर धकेलने जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को खुद इसे (फिल्म) देखकर प्रमोट करना चाहिए और इस पर मनोरंजन टैक्स की छूट देना चाहिए. इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली भाजपा की तरफ से पूरी दिल्ली के अंदर जो भी लड़कियां इस फिल्म को देखना चाहती हैं, उनके लिए हम लोग एक नंबर जारी कर रहे हैं और यह नंबर 7428422422 है. इस नंबर पर जो भी बेटियां या बच्ची अपने पास के सिनेमाघर में 'द केरला स्टोरी' देखना चाहती हैं, वह कॉल करें और उन्हें मुफ्त में बीजेपी के द्वारा 'द केरला स्टोरी' दिखाई जाएगी, ताकि उन्हें सच्चाई पता चल सके.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर लगाई रोक, पुलिस से स्थिति रिपोर्ट जमा कराने को कहा

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने राज्य में इस फिल्म को बैन कर दिया. कुछ राजनीतिक दल एक धर्म विशेष का वोट पाने के लिए इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. इससे पहले भी इन लोगों ने 'द कश्मीर फाइल' को भी प्रोपेगेंडा बताया था. मैं उनलोगों से कहना चाहता हूं कि सिर्फ कुछ धर्म विशेष वोटबैंक पाने के लिए सच्ची घटनाओं को आप लोग प्रोपेगेंडा बता रहे हैं. 'द केरला स्टोरी' उनके मुंह पर एक तमाचा है. इस फिल्म ने हकीकत और सच्चाई को दिखाया है. देश के कई राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं भी हो रही है. कई घटनाएं सामने आई है. यह फिल्म पूरी सच्ची घटना पर आधारित है और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जहां पर भाजपा की सरकार है, वहां पर इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है. हमारी दिल्ली के मुख्यमंत्री से यही मांग है कि वह भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियां इस फिल्म को देख सके.

ये भी पढ़ेंः शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश अस्पताल की 5वीं मंजिल पर लगी आग, 8 गाड़ियों ने पाया काबू, फायर ऑपरेटर घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details