नई दिल्ली: आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. यूं तो इस कार्यक्रम को हमेशा से बीजेपी खास बनाने की कोशिश करती रहती है. लेकिन मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अलग रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी के बड़े नेता ही नहीं बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाके में आम लोगों को एकजुट कर, मन की बात के इस एपिसोड को ध्यान से सुनें और उसके संदेश पर चर्चा करें.
इससे पहले मार्च महीने के अंतिम रविवार को मन की बात के 99 वें एपिसोड का प्रसारण हुआ था. इसमें पीएम मोदी ने देश के लोगों से अपील करते हुए अप्रैल में मन की बात के 100वें एपिसोड में किन-किन मुद्दों को शामिल किया जाए इस पर भी सुझाव मांगा था. इसके लिए लोगों द्वारा सुझाव भेजने का सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मन की बात के 100वें एपिसोड के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्लान तैयार किया है.
दिल्ली में बीजेपी के पदाधिकारियों के अतिरिक्त, आठों विधायक व सातों सांसद अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को साथ मन की बात का प्रसारण सुनेंगे. इसके लिए दिल्ली में कम से कम एक हजार स्थानों पर मन की बात का प्रसारण सुनने के इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही आम लोगों को मन की बात के 100वें एपिसोड के संदेश का सार भी बताया जाएगा. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.