दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Man Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बनाया खास प्लान

पीएम मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर दिल्ली बीजेपी खास तैयारियां कर रही है. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा कर मन की बात सुनाने और उस पर चर्चा करने के लिए कहा गया है.

prime minister narendra modi
prime minister narendra modi

By

Published : Apr 14, 2023, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. यूं तो इस कार्यक्रम को हमेशा से बीजेपी खास बनाने की कोशिश करती रहती है. लेकिन मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अलग रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी के बड़े नेता ही नहीं बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाके में आम लोगों को एकजुट कर, मन की बात के इस एपिसोड को ध्यान से सुनें और उसके संदेश पर चर्चा करें.

इससे पहले मार्च महीने के अंतिम रविवार को मन की बात के 99 वें एपिसोड का प्रसारण हुआ था. इसमें पीएम मोदी ने देश के लोगों से अपील करते हुए अप्रैल में मन की बात के 100वें एपिसोड में किन-किन मुद्दों को शामिल किया जाए इस पर भी सुझाव मांगा था. इसके लिए लोगों द्वारा सुझाव भेजने का सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मन की बात के 100वें एपिसोड के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्लान तैयार किया है.

दिल्ली में बीजेपी के पदाधिकारियों के अतिरिक्त, आठों विधायक व सातों सांसद अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को साथ मन की बात का प्रसारण सुनेंगे. इसके लिए दिल्ली में कम से कम एक हजार स्थानों पर मन की बात का प्रसारण सुनने के इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही आम लोगों को मन की बात के 100वें एपिसोड के संदेश का सार भी बताया जाएगा. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल और सिसोदिया से इतनी ही नफरत है, तो एक मंच पर गोली मरवा दें PM: संजय सिंह

पार्टी के शीर्ष नेता पहले भी कहते रहे हैं कि, प्रधानमंत्री व पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन में संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे उसे बूथ स्तर पर मनाएं. ऐसा करने से न केवल बूथ मजबूत होगा बल्कि पार्टी को चुनाव के लिए खास तैयारियां अचानक से नहीं करनी पड़ेगी. मालूम हो कि वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने जनभागीदारी से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की थी. इसी क्रम में 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने मन की बात नाम से आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले एक कार्यक्रम शुरू किया था. इसके जरिए प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों को संबोधित किया था और उसके बाद से यह सिलसिला प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को शुरू हो गया. आगामी 30 अप्रैल को मन की बात के 100 वें एपिसोड का प्रसारण आकाशवाणी पर होगा.

यह भी पढ़ें-Vedanta University Project: भाजपा ने ओडिशा सरकार पर किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details