नई दिल्ली :सत्येंद्र जैन की जेल के अंदर की वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया है. इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पूरे मामले पर सत्येंद्र जैन पर डिफेंड किये जाने और कानून व्यवस्था पर आरोप लागए जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने इसकी शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयोग से की है. साथ ही मनीष सिसोदिया के ऊपर एमसीडी चुनाव प्रचार करने में पाबंदी लगाने की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब जेल के अंदर सत्येंद्र जैन का मसाज का वीडियो वायरल हुआ, तो उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उल्टा देश की कानून व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए. इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने राज्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर कहा है कि जिस तरह से तथ्य हीन और झूठे आरोप मनीष सिसोदिया के द्वारा लगाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. उसको लेकर तुरंत प्रभाव से मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की जाए. साथ ही मनीष सिसोदिया के खिलाफ एमसीडी चुनाव में प्रचार करने पर भी रोक लगाई जाए. इससे वह लोगों को भ्रमित न कर सके.
दिल्ली बीजेपी ने की मनीष सिसोदिया के चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगाने की मांग - र दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से सत्येंद्र जैन को बचाव किये जाने और कानून व्यवस्था पर आरोप लागए जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयोग से की है. मनीष सिसोदिया पर चुनाव प्रचार करने में पाबंदी लगाने की मांग की है.
![दिल्ली बीजेपी ने की मनीष सिसोदिया के चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगाने की मांग delhi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16993070-940-16993070-1669044912940.jpg)
ये भी पढ़ें :छावला गैंगरेप मामला: आरोपियों को बरी करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी दिल्ली सरकार, LG ने दी मंजूरी
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संरक्षण के चलते जेल के अंदर सत्येंद्र जैन को मसाज और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. ऐसा देश में पहली बार हो रहा है. जब आरोपी को तिहाड़ जेल में सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. यह सब अरविंद केजरीवाल के द्वारा अधिकारियों को डरा धमका कर सुविधाएं दी जा रही है. 4 दिसंबर को जब एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. तो वह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर दिल्ली की जनता से चोट होगी. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ 200 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें :ब्रज की तालबंदी और कश्मीर के रवाब से महकी दिल्ली की एक शाम