नई दिल्ली:राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एमसीडी चुनाव से पहले ही तेज हो चुकी राजनीतिक खींचतान के चलते सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच कुछ दिनों से दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आगामी एमसीडी चुनावों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हुई.
बैठक में एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर विस्तार चर्चा की गई और महत्वपूर्ण विषयों पर कई जरूरी और अहम फैसले भी लिए गए. बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में निगम चुनाव को लेकर प्रबंधन समिति गठन के साथ संगठनात्मक बैठक की प्रक्रिया भी पूरी की गई.
सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में एमसीडी चुनाव कराए जा सकते हैं. इसे लेकर बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा 21 अलग-अलग (delhi BJP created 21 departments for MCD elections) विभाग बनाए गए हैं, जिसमें हर विभाग में एक संयोजक के साथ 3 से 5 सदस्यों को विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी की प्रदेश इकाई ने जिन 21 विभागों का गठन किया गया है, उनमें चुनाव प्रबंधन समिति, कॉल सेंटर, चुनाव कार्य, स्वागत कक्ष, मीडिया विभाग, न्यायिक मामले और चुनाव से संबंधित मामले, साहित्य निर्माण, प्रचार सामग्री खरीद, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण, वीडियो वैन, घोषणा पत्र, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान विभाग, ग्रह संपर्क अभियान विभाग, अतिथि प्रवास एवं व्यवस्था, चर्चा के लिए बिंदु, चार्जशीट, समाज सम्मेलन, भाषा एवं प्रांतीय सम्मेलन, रचनात्मक विभाग, विज्ञापन एवं प्रचार के साथ अन्य पार्टियों से आने वाले नेताओं को बीजेपी के अंदर सम्मिलित करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. कुल मिलाकर 21 विभागों की सहायता से बीजेपी के द्वारा इस बार एमसीडी के चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर रणनीति तैयार की गई है.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बनाए गए इन 21 विभागों में सबसे महत्वपूर्ण विभागों की बात की जाए तो उनमें चुनाव प्रबंधन समिति पहला विभाग है. इसमें संयोजक के रूप में बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के वरिष्ठ और अनुभवी नेता आशीष सूद को दी गई है. वर्तमान में वह बीजेपी के राष्ट्रीय टीम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.