नई दिल्ली: कोरोना बीमारी के समय उद्योग जगत के हालात पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली के पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों से बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल संवाद में दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डीके अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप मुल्तानी, दिल्ली कमेटी चेयरमैन राकेश गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी जुड़े थे.
संवाद के दौरान पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने उद्योगों के विस्तार से जुड़ी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया और दिल्ली के उद्योग सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए कई सुझाव को भी उनके समक्ष रखा. आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए उन्हें आश्वस्त किया.
देश के निर्माण में अहम योगदान
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 115 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्षों से यह इंडस्ट्री समाज और देश के निर्माण में अपना मूल्यवान योगदान देती रही है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए उद्योग जगत निरंतर कार्य कर रहा है.
उन्होंने कहा कि पीएम ने वोकल फ़ॉर लोकल का मंत्र उस समय दिया जो देश दुनिया में कोरोना वायरस का संकट था. लेकिन अपनी दूरदर्शिता से देशवासियों को इस चुनौती को अवसर में बदलने का रास्ता दिखाया.
जिस तरह मोदी सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना और उसे विकास के मार्ग पर प्रशस्त करना उसी तरह पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भी इसी उद्देश्य के साथ नारी सशक्तिकरण ग्रामीण विकास जैसे सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रही है. इसके साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस को नए आयाम दे रही है.