विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 नई दिल्ली: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस बार फिर से मोदी मैजिक चला है. यही वजह है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में जश्न मनाई जा रही है. बीजेपी नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी जीत करार दिया है. इस जीत के साथ एक फिर देश भर में नरेंद्र मोदी की चर्चा होने लगी है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मौके पर, एनएसजी कमांडो की भी तैनाती कर दी गई है. इसके साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं. सेना के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. वहीं, कार्यकर्ता हाथों में झंडा, बैनर, माला आदि लेकर पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई जा रही है. पीएम मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं.
देशभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तीन राज्यों में आई चुनावी नतीजे के बाद जश्न मना रहे हैं. दिल्ली में भी भारी संख्या में अलग-अलग राज्यों से कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. वहीं, बिहार से दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार जीत भारत के विकास, दलित वंचितों के विकास की हुई है. सनातन धर्म की हुई है. प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास का नारा दिए हैं. इस पर जनता ने विश्वास जताया है. यह सभी धर्म के विकास की जीत है.
दिल्ली के लोगों का कहना था कि जिस प्रकार से सनातन धर्म पर विपक्ष के लोगों ने प्रहार किया उसका खामियाजा उनकी पार्टियों को भुगतना पड़ा. एक के बाद एक सनातन धर्म पर प्रहार किए गए और उसका फायदा भाजपा को हुआ. वहीं, एक युवा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं का जो फायदा आदिवासी महिलाओं को पहुंचा है. वह भाजपा के सर चढ़कर बोल रहा है.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार में सभी आयु वर्ग के लोगों का विकास हुआ है. तमाम योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जो गरीब हित में अच्छी साबित हो रही है. यही वजह है कि जनता ने एक बार फिर से बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी या जीत बरकार रहेगी और भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 के पार लोकसभा की सीट जीतेगी.
तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी का दिल्ली में जश्न