दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एशियन गेम्स में भारत ने लगाया मेडल जीतने का शतक, दिल्ली बीजेपी ने मनाया जश्न - एशियन गेम्स की ताजा खबरें

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत के एक सौ मेडल जीतने पर दिल्ली बीजेपी ने जश्न मनाया. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में ढोल और नगाड़े बजाए गए.

शियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन
शियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 5:28 PM IST

एशियन गेम्स में भारत ने लगाया मेडल जीतने का शतक

नई दिल्ली:एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने पदकों का शतक लगाया है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में प्रदेश कार्यालय में एशियन गेम्स में भारत की सफलता का जश्न मनाया. इस दौरान ढोल और नगाड़े बजाए गए. भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत ही खुशी हो रही है कि भारत ने 100 से अधिक मेडल जीते हैं और अभी भी यह सिलसिला जारी है. एशियन गेम्स में इस बार भारत ने रिकॉर्ड बनाया है. हमारे देश के खिलाड़ी देश से बाहर जाकर तिरंगे का मान बढ़ाते हैं तो अंदर से बहुत खुशी मिलती है.

"मैं उन सब खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने भारत के मान सम्मान में गोल्ड मेडल लेकर आए हैं. देश का नाम रोशन किया है. प्रधानमंत्री 10 अक्टूबर को खिलाड़ियों को मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने पहले भी आगे खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. हमेशा से वह खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने के लिए उनसे मिलते रहते हैं. वाकई में आज देश के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमने मेडल का शतक पूरा कर लिया".

वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार से खेल मंत्री लगातार खेल के प्रति कार्य कर रहे हैं. खेलो इंडिया खेलो का आयोजन किया गया है. उससे गांव व शहर की प्रतिभा बाहर निकल आ रही है. जिला लेवल पर खेल के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जनरल लेवल पर कार्यक्रम हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों को लगातार आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पूनिया की हार पर बृजभूषण शरण सिंह ने साधा निशाना, जानिए क्या कहा
  2. Asian Games Jyoti Vennam bags gold : ज्योति वेन्नम ने तीरंदाजी कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

ABOUT THE AUTHOR

...view details