नई दिल्ली :दिल्लीभाजपा के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष नीरज तिवारी और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जब भी दिल्ली सरकार की विफलताएं पकड़ी जाती हैं तो सरकार अपने मंत्रियों को बुलाकर बार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा कर मुद्दे को भटकाने की कोशिश करती है. दिल्ली बीजेपी ने खुलासा किया कि भले ही दिल्ली सरकार 1000 घाट बनाने का दावा कर रही है लेकिन वास्तव में शुक्रवार तक केवल 100 घाट ही बने थे और शनिवार को भी लगभग 30 से 40 और घाटों पर ही सरकारी काम शुरू हो पाया है.
ये भी पढ़ें :बीजेपी नेता हरीश खुराना ने सीएम केजरीवाल और उनकी कैबिनेट को दिया चैलेंज, कहा- यमुना में लगाएं डुबकी
दिल्ली बीजेपी ने मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के 1000 छठ घाटों के दावे को बताया फर्जी - 1000 घाट बनाने का दावा कर रही है वो फर्जी है
Delhi Bjp Slams Aap : दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर आप सरकार को घेरते हुए उनपर हमला बोला है .पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष नीरज तिवारी और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार जो 1000 घाट बनाने का दावा कर रही है वो फर्जी है .क्योंकि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 1120 घाट के लिए भुगतान किया जाएगा .इसलिए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज बताएं कि घाट पर कौन सा आंकड़ा सही है.
Published : Nov 18, 2023, 8:10 PM IST
दिल्ली सरकार ने अपने मंत्री आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज को मैदान में उतार कर फिर से अपना झूठा बयान दोहराया कि दिल्ली सरकार 1000 घाटों का निर्माण कर रही है और भाजपा शासित राज्यों के प्रति सवाल उठाए. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि मंत्री आतिशी और भारद्वाज के 1000 घाटों के दावे फर्जी हैं. यह दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से साबित होता है. जिसमें 1120 घाटों की सूची है .राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 1120 घाटों के लिए भुगतान किया जाएगा .और यह आश्चर्य की बात है कि मंत्री 1000 घाटों के आंकड़े को क्यों दोहरा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी नेताओं ने मंत्रियों से पूछा है कि घाट पर कौन सा आंकड़ा सही है.
दिनेश प्रताप सिंह और नीरज तिवारी ने कहा है कि पूर्वांचल छठ समितियों ने पहले कभी इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं देखा है जैसा इस साल व्याप्त है. जहां उन्हें विधायक कार्यालयों में जाने और पानी के टैंकर एवं लाइट लेने के लियें घाटों पर आप नेताओं के फोटो होर्डिंग लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछा है कि वे बताएं कि उनकी पंजाब सरकार ने लुधियाना, जालंधर, अमृतसर आदि शहरों में क्या व्यवस्था की है, जहां लाखों पूर्वाचल प्रवासी रहते हैं और काम करते हैं.
ये भी पढ़ें :मंत्री आतिशी ने छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- यमुना में झाग के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार