दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Israel and Hamas War: कांग्रेस के बयान पर दिल्ली बीजेपी का हमला, कहा- आतंकियों का समर्थन करती है कांग्रेस - Delhi BJP attacks Congress statement

दिल्ली भाजपा के सांसद मनोज तिवारी कहा कि आज जिस तरह से कांग्रेस फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है. इससे साफ होता है कि यह लोग आतंकियों के समर्थक हैं.

कांग्रेस के बयान पर दिल्ली बीजेपी का हमला
कांग्रेस के बयान पर दिल्ली बीजेपी का हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:46 PM IST

कांग्रेस के बयान पर दिल्ली बीजेपी का हमला

नई दिल्ली:इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ चुकी है. वहीं, अब इस युद्ध को लेकर भारत में भी सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से फिलिस्तीन का समर्थन किया जा रहा. बीते सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में फिलिस्तीन को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की गई थी. कांग्रेस ने कहा था कि वह फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, शासन और आत्म सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन करती है. वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

''कांग्रेस किस तरह से आतंकवादियों का समर्थन करती है यह कोई नई बात नहीं है. मैं समझता हूं जैसे-जैसे वीडियो इजराइल के ऊपर अटैक के सामने आए हैं. बहन बेटियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. लोहे की कुल्हाड़ियों से लोगों की गर्दन काटी जा रही है, वीडियो बनाए गए हैं. उसके बाद भी कांग्रेस फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है.''

मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के बयान से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी आतंकियों का समर्थन कर रही है. हमास के इजराइल पर अटैक के नए-नए वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में वहां पर देखा जा सकता है किस तरह से बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. जबरन बंधक बनाया जा रहा है. हैवानियत की जा रही है. लोगों की गर्दन में काटी जा रही है. इसके बाद भी अगर कांग्रेस पार्टी हमास का समर्थन कर रही है, फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है. इसका मतलब साफ है कि यह लोग आतंकियों के साथ हैं. यह सब देखकर देश के लोग स्तंब है. समय आने पर देश की जनता इन्हें जवाब देगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Israel and Hamas War : तबाही जैसा मंजर, क्या है इजराइल और हमास के संघर्ष की असली कहानी, समझें
  2. Delhi Police: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 23 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details